फरीदाबाद: देश की नामी कम्पनी गोदरेज बिल्डर पर प्लॉट अलॉटमेंट में धांधली (Godrej builder scam in faridabad) के आरोप लगे हैं. प्लॉट धारकों ने निजी होटल में प्लॉट अलॉटमेंट कार्यक्रम में जमकर हंगामा किया. प्लॉट धारकों ने गोदरेज बिल्डर ग्रुप पर उनके साथ धोखाधड़ी के गंभीर आरोप लगाए हैं. हंगामा बढ़ता देख कार्यक्रम के आयोजकों को मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी. बता दें कि शनिवार को ग्रेटर फरीदाबाद के सैक्टर 83 में गोदरेज बिल्डर द्वारा प्लाटिंग की जा रही थी.
इसकी ऐवज में सैकड़ों लोगों ने वहां पर प्लॉट लेने के लिए लाखों रुपये भी बिल्डर को दे रखे हैं. जिसके चलते आज बिल्डर द्वारा लोगों को प्लाट की अलॉटमेंट देने के लिए एक निजी होटल में प्लॉट अलॉटमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. उपभोक्ता रामकिशन ने बताया कि जो नम्बर उन्हें फोन पर इनविटेशन देते समय बताया गया था वह प्लॉट नम्बर यहां पर आने के बाद गोदरेज कम्पनी के बिल्डर द्वारा बदल दिया गया. उन्होंने कंपनी पर आरोप लगाते हुए कहा कि गोदरेज कम्पनी के नाम पर इन्वेस्टमेंट की थी, लेकिन उनके साथ यहां पर धोखाधड़ी की जा रही है.