हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद में सरपंचों की बैठक, सभी पंचायत कार्यालयों पर तालेबंदी कर करेंगे ई-टेंडरिंग का विरोध - फतेहाबाद में मधुर मिलन समारोह का विरोध

फतेहाबाद के टोहाना में 23 जनवरी को पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली का मधुर मिलन समारोह कार्यक्रम रहेगा. जिसका विरोध (Sarpanchs Meeting in Fatehabad) हरियाणा के सभी ब्लॉक पंचायत कार्यालयों में सरपंचों द्वारा तालेबंदी करके किया जाएगा.

Sarpanchs Meeting in Fatehabad
फतेहाबाद में सरपंचों की बैठक

By

Published : Jan 15, 2023, 8:36 PM IST

फतेहाबाद में सरपंचों की बैठक


फतेहाबाद:हरियाणा में फतेहाबाद के टोहाना इलाके में ई-टेंडरिंग के विरोध में (Sarpanch opposing E Tendering) सरपंचों के द्वारा मीटिंग का आयोजन किया गया. पूरे प्रदेश के सरपंच इस कार्यक्रम में शामिल हुए. 16 जनवरी से ई-टेंडरिंग के विरोध में हरियाणा के सभी ब्लॉक पंचायत कार्यालयो में सपंचों द्वारा तालेबंदी की जाएगी. 23 जनवरी को देवेंद्र बबली के मधुर मिलन समारोह में (oppose madhur milan smaroh in fatehabad) काले झंडे दिखाकर मंत्री के कार्यक्रम का विरोध किया जाएगा. सरपंचों का कहना है कि पंचायतों ने भी दिया है उनका समर्थन किया है. सरपंचों ने सरकार को भी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार निर्णय वापस नहीं लेती आंदोलन इसी तरह जारी रहेगा. सरपंचों ने कहा की सरकार यदि बातचीत करना चाहती है तो बात करने खुद आए सरकार.

फतेहाबाद के टोहाना इलाके में आज ई-टेंडरिंग (Sarpanch opposing E Tendering) के विरोध में सरपंचों के द्वारा एक बड़ी मीटिंग का आयोजन किया गया. जिसमें पूरे प्रदेश के सरपंच शामिल हुए. इस मीटिंग में निर्णय लिया गया है कि सरपंच 16 जनवरी यानि कल से ब्लॉक पंचायत कार्यालय में तालाबंदी करेंगे. वहीं, सरपंचों के द्वारा 23 जनवरी को देवेंद्र बबली के मधुर मिलन समारोह में काले झंडे लेकर विरोध किया जाएगा.

ई-टेंडरिंग का विरोध, सरपंचों ने की बड़ी बैठक

इस बारे में जानकारी देते हुए गांव से समैन के सरपंच रणवीर सिंह ने बताया कि आज पूरे हरियाणा के सरपंच इस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि देवेंद्र बबली ने सरपंचों को चला हुआ कारतूस बताया था. लेकिन आज मंत्री महोदय को पता चल गया होगा कि सरपंच चले हुए कारतूस नहीं है. रणवीर सिंह ने कहा कि कल से ब्लॉक पंचायत कार्यालय में तालाबंदी की जाएगी और 23 जनवरी को देवेंद्र सिंह बबली (Panchayat Minister Devendra Babli) के मधुर मिलन कार्यक्रम का विरोध किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:सरकार के खिलाफ किसानों का हल्ला बोल, सिरसा लघु सचिवालय के बाहर मांगों को लेकर करेंगे प्रदर्शन

जिसमें सभी सरपंच काले झंडे लेकर पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि उनके इस कार्यक्रम में किसी भी नेता को मंच साझा करने की इजाजत नहीं दी जाएगी और राजनीति से उनके इस आंदोलन को दूर रखा जाएगा. रणवीर सिंह ने कहा कि अगर सरकार उनसे बातचीत करना चाहती है तो सरकार खुद चलकर आए हम सरकार के पास नहीं जाएंगे. आपको बता दें कि इससे पहले भी पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली (Panchayat Minister Devendra Babli) का कई बाहर विरोध किया गया है.

ये भी पढ़ें:Accident in Gurugram: कार को पुलिस ERV ने मारी टक्कर, हादसे में पांच महीने की बच्ची की मौत, पांच लोग घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details