फरीदाबाद: जिले के निजी अस्पताल में ऑपरेशन के बाद महिला की मौत हो गई. महिला का पथरी का ऑपरेशन किया गया था. मृतक के परिजन अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. मामला बल्लभगढ़ के एक निजी अस्पताल का है. अस्पताल के डॉक्टर के मुताबिक ऑपरेशन के बाद महिला को हार्ट अटैक आया था, जिसके कारण उसकी मौत हुई है. पुलिस इस मामले में पीड़ित परिवार की शिकायत का इंतजार कर रही है, जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बल्लभगढ़ के एक निजी अस्पताल में गुरुवार देर शाम इलाज के लिए भर्ती महिला की मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा कर दिया और अस्पताल प्रशासन पर इलाज के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप लगाए. महिला जिले के झाड़सेतली गांव की रहने वाली थी, जिसे पित्त की थैली में पथरी की शिकायत के बाद बुधवार को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
पढ़ें:हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के नाम पर मांगी गई 15 लाख की रिश्वत, 2 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज