फरीदाबाद:अपनी मां की डांट से नाराज होकर पांचवी कक्षा में पढ़ने वाली एक बच्ची घर से फरार हो गई. शुक्रवार देर रात बच्ची ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पहुंच गई और पुणे जा रही झेलम एक्सप्रेस में चढ़ने का प्रयास करने लगी.
11 साल की अकेली बच्ची को देखकर ऑन ड्यूटी आरपीएफ कर्मी कृपाल सिंह को शक हुआ. उन्होंने बच्ची को ट्रेन से उतार कर पूछताछ की तो बच्ची रोने लगी. जिसके बाद उन्होंने बच्ची को थाने लेकर आए और प्यार से परिजनों के बारे में पूछताछ की. जिसके बाद बच्ची ने पूरी कहानी बताई. आरपीएफ ने परिजनों को बुलाकर कागजी कार्रवाई पूरी कर बच्ची को उन्हें सौंप दिया.