हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में निजी कंपनी का छज्जा धराशायी, मलबे में दबने से चौकीदार घायल - फरीदाबाद में निजी कंपनी

फरीदाबाद में निजी कंपनी का छज्जा (Roof collapsed in Faridabad) सोमवार सुबह अचानक धराशायी हो गया. जिससे वहां काम कर रहा चौकीदार मलबे के नीचे दब गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से चौकीदार को बाहर निकाला.

Roof collapsed in Faridabad accident in Jajru village of Ballabgarh Faridabad police investigation
फरीदाबाद में निजी कंपनी का छज्जा धराशायी.

By

Published : Dec 19, 2022, 3:26 PM IST

Updated : Dec 19, 2022, 8:52 PM IST

मौके पर पहुंची फरीदाबाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से चौकीदार को मलबे से बाहर निकाला.

फरीदाबाद: बल्लभगढ़ के जाजरू गांव (accident in Jajru village of Ballabgarh) में सोमवार सुबह निजी कंपनी के कर्मचारियों के लिए बनाया गया छज्जा अचानक भरभराकर नीचे गिर गया. अचानक हुए हादसे में कंपनी का चौकीदार छज्जे के मलबे के नीचे दब गया. हादसे की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से चौकीदार को मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां घायल चौकीदार का इलाज चल रहा है.

जानकारी के अनुसार बल्लभगढ़ के जाजरू गांव में निजी कंपनी का छज्जा सुबह करीब 9 बजे गिर गया. इस हादसे से वहां अफरातफरी का माहौल बन गया. कंपनी में 12 कर्मचारी काम करते हैं. घटना के समय चौकीदार छत के नीचे खड़ा था, जिससे वह मलबे के नीचे दब गया.

पढ़ें:नूंह में स्कूली बस और ट्रक की भिड़ंत, बस में मौजूद करीब 15 बच्चों की हालत नाजुक

लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से चौकीदार को मलबे से बाहर निकाला. चौकीदार का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस के अनुसार धराशायी हुए छज्जे का निर्माण इन कर्मचारियों के लिए ही किया गया था. पुलिस (Faridabad police investigation) इस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है.

पढ़ें:फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने चोरी के आरोप में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

Last Updated : Dec 19, 2022, 8:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details