हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में रोडरेज का मामला: जाम में फंसे ऑटो चालक की कार सवार ने पीट-पीटकर की हत्या

फरीदाबाद में रोडरेज मामला सामने आया है. जहां एक ऑटोचालक को कार सवार ने बेरहमी से पीटकर उसकी हत्या कर दी. बात मामूली सी थी. जाम में फंसे कार सवार ने गाड़ी से उतरकर ऑटोचालक को तब तक पीटता रहा जब तक उसके प्राण नहीं निकल गए.

auto driver murder in faridabad
फरीदाबाद में रोडरेज मामला

By

Published : Feb 11, 2023, 12:09 PM IST

फरीदाबाद:फरीदाबाद में ऑटो चालक की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि सूरजकुंड थाना क्षेत्र के शिव दुर्गा विहार लकरपुर में सड़क पर साइड न मिलने पर एक कार चालक इस तरह गुस्से में आ गया कि उसने ऑटो चालक की लात घुसों से पीटकर हत्या कर दी. बता दें कि मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के कन्नौज निवासी बृजराज के रूप में हुई है. मृतक की उम्र 50 साल की बताई जा रही है. चश्मदीद के अनुसार बृजराज ऑटो चलाता था.

ऑटो चालक बृजराज दिल्ली से ऑटो लेकर अपने घर आ रहा था. इसी बीच लकरपुर में ट्रैफिक लगा हुआ था. ऑटो के पीछे आ रहे कार सवार ने बार-बार हॉर्न बजाया. लेकिन आगे जगह ना होने की वजह से बृजराज अपने ऑटो को लेकर धीरे-धीरे जा रहे थे. इतने में कार चालक को गुस्सा आया वह गाड़ी से उतरकर आया. पहले तो उसने बृजराज के साथ गाली गलौज किया, जिसका बृजराज ने विरोध किया तो कार सवार ने बृजराज को ऑटो से नीचे खींचा और उसके साथ 10 से 15 मिनट तक मारपीट की, जिससे वह बेहोश हो गया.

इसके बाद कार चालक फरार हो गया. आसपास के लोगों ने बृजराज को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हालांकि पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके अलावा बृजराज के पड़ोसियों के मुताबिक बृजराज को जब युवक पीट रहे थे तो उस दौरान लोग वहां मौजूद थे, लेकिन किसी ने बीच-बचाव में नहीं किया. वहीं बृजराज की पत्नी की मानें तो 10 मिनट पहले ही बृजराज ने अपने फोन से बेटे और बीवी सुनीता से बात की थी जिसमें बृजराज ने पूछा था कि कुछ खरीद कर लाना है क्या.

यह भी पढ़ें-रोहतक में दुकानदार की हत्या मामला: नेशनल हाइवे पर जाम लगाकर विरोध कर रहे ग्रामीणों के खिलाफ केस दर्ज

इसके बाद बृजराज ने फोन रख दिया, जिसके बाद यह घटना हुई हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपियों को ढूंढ़ने के लिए टीमें गठित कर दी हैं. वहीं बता दें कि गुस्साए लोगों ने दयालबाग चौकी फरीदाबाद का भी घेराव किया. मौके पर पुलिस के आलाधिकारी पहुंचे, जहां गुस्साए प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर घर भेज दिया गया. बता दें कि आए दिन रोडरेज के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिसमें किसी ना किसी की जान जाती रहती है. अब देखने वाली बात यह होगी कि बृजराज को कब तक इंसाफ मिलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details