फरीदाबाद: बल्लभगढ़ में गंदे पानी की सप्लाई और गलियों भरे गंदे पानी से परेशान होकर लोगों ने रोड जाम कर दिया. लोगों ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि प्रशासन ने गलियां और नालियां खोद कर डाल दी हैं. पिछले करीब 2 महीने से नालियां खुली पड़ी हैं. गंदगी से लोग परेशान हो रहे हैं.
बल्लभगढ़: गंदे पानी की समस्या से परेशान लोगों ने किया रोड जाम - रोड ब्लोक
बल्लभगढ़ में पीने के पानी और गलियों में भरे गंदे पानी से नाराज लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया.
नहीं मिल रहा पीने का स्वच्छ पानी
साथ ही लोगों ने आरोप लगाया कि उनको पीने का साफ पानी नहीं मिल रहा है. बहुत लंबे समय से लोगों के घर में गंदे पानी की सप्लाई की जा रही है. गंदा पानी पीकर लोग बीमार हो रहे हैं. इस बात की शिकायत लोग पार्षद और विधायक से भी कर चुके हैं लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
नाराज लोगों ने किया रोड जाम
इससे नाराज बल्लभगढ़ वार्ड नंबर-38 लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने शहर की पंजाबी धर्मशाला के सामने होकर गुजर रहे मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया. जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस जा पहुंची. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवा दिया है.