फरीदाबाद: हरियाणा में सर्दी और कोहरे का कहर जारी है. मंगलवार को हरियाणा के ज्यादातर जिलों में घना कोहरा छाया रहा. जिसकी वजह से फरीदाबाद में दो ट्रकों की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रकों में आग लग गए. जिसमें एक ट्रक ड्राइवर जिंदा जल गया. खबर मिली है कि मंगलवार सुबह 5.30 बजे के करीब दिल्ली मुंबई बड़ौदा एक्सप्रेस वे पर ये हादसा हुआ है. एक ट्रक टर्न ले रहा था.
कोहरा ज्यादा होने के चलते पीछे से आ रहे दूसरे ट्रक ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही एक ट्रक का डीजल टैंक फट गया. जिसकी वजह से दोनों की ट्रकों में आग लग गई. इस दौरान आगे चल रहे ट्रक का ड्राइवर और कंडक्टर सुरक्षित निकाल गए, जबकि पीछे वाले ट्रक में मौजूद ड्राइवर आग में जिंदा जल गया. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.
थाना सेक्टर 65 प्रभारी नेत्रपाल ने बताया कि सुबह उनको सूचना मिली थी कि मुंबई बड़ौदा एक्सप्रेस वे पर दो ट्रकों की जोरदार टक्कर हो गई और आग लग गई. जब वो मौके पर पहुंचे तो देखा कि ट्रकों में भयानक आग लगी हुई थी. फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ट्रक जलकर राख हो गया था. दोनों ट्रक बुरी तरह से फंसे हुए हैं. जिसे हाइड्रा की मदद से निकाला जाएगा.