फरीदाबाद:बीती रात फरीदाबाद स्थित बाटा पुल पर तेज गति से आ रहा कैंटर पुल के नीचे लटक (road accident in faridabad) गया. दरअसल यह हादसा तब हुआ जब कैंटर चालक तेज गति से कैंटर को बल्लभगढ़ की तरफ ले जा रहा था. उस दौरान अचानक से ड्राइवर ने संतुलन खो दिया. जिसके बाद यह हादसा हुआ.
इस हादसे में कैंटर चालक सहित दो लोग घायल हो गए, जिसे तत्काल स्थानीय लोगों ने अस्पताल भेजा जहां पर अभी दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. हालांकि हादसे के तुरंत बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई. स्थानीय लोगों की माने तो उनका साफ कहना है कि यह कैंटर दिल्ली की तरफ से तेज गति से आ रहा था और अचानक से कैंटर फ्लाईओवर से लटक गया, हालांकि यह हादसा जांच का विषय है. ऐसे में सवाल ये भी उठता है कि ड्राइवर शराब पीकर कैंटर चला रहा था या फिर नींद की वजह से यह हादसा हुआ. बरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट (Canter hangs from flyover in Faridabad) गई है.