फरीदाबाद में रफ्तार का कहर देखने को मिला. खबर है कि बस ने बाइक को साइड मार दी. इस हादसे में बाइक सवार पिता और उसके पांच साल के बेटे की मौत हो गई. उनके 11 साल के बेटे को गंभीर चोट आई है. जिसे इलाज के लिए दिल्ली रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि भूड़ कॉलोनी के रहने वाले अमित अपने दोनों बेटे के साथ दिल्ली स्थित मोलरबंद अपने बॉस के घर गणेश चतुर्थी की पूजा में शामिल होने जा रहे थे.
ये भी पढ़ें- Road Accident in Rewari: रेवाड़ी में ट्रक ने 2 महिलाओं को रौंदा, दोनों की मौके पर मौत, ट्रक चालक फरार
घर से निकलने से पहले अमित ने अपनी पत्नी को कहा कि वो लगभग 1 घंटे में वापस लौट आएंगे. वापस लौटने के बाद खाना घर पर ही आकर खाएंगे. इतना कहते हुए वो अपने बच्चों को लेकर गणेश चतुर्थी शामिल होने के लिए मोलरबंद निकल गए. जैसे ही वो अपनी बाइक लेकर सेक्टर 31 बायपास रोड पर पहुंचे, तभी पीछे से आ रही बस ने अमित को टक्कर मार दी और बस डिवाइडर से जाकर टकराई.
इस हादसे में अमित और उसके छोटे बेटे की मौत हो गई, जबकि उसका बड़ा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे दिल्ली ट्रामा सेंटर इलाज के लिए भेज दिया गया. अमित के साले अरविंद ने बताया लगभग एक घंटा बीतने के बाद जब अमित अपने बच्चों के साथ घर नहीं पहुंचा, तब उनकी पत्नी प्रतिभा ने अमित के फोन पर फोन किया. फोन किसी पुलिसकर्मी ने उठाया और प्रतिभा को बताया कि उसके पति का एक्सीडेंट हो गया है. वो पुलिस थाने पहुंच जाए.
प्रतिभा को पहले तो लगा उनके साथ कोई मजाक कर रहा है, लेकिन दोबारा पुलिसकर्मी ने कहा कि जल्दी थाने पहुंच जाए. इसके बाद प्रतिभा अपने पड़ोसियों को लेकर सेक्टर 31 थाने पहुंची. वहां पर पुलिस ने बताया कि उसके पति का भयंकर एक्सीडेंट हुआ है और इस समय उसका पति फरीदाबाद के जिला नागरिक बादशाह का अस्पताल में है. जिसके बाद प्रतिभा ने अपने रिश्तेदारी को फोन किया और वो जिला नागरिक अस्पताल बादशाह खान पहुंची.
ये भी पढ़ें:Road Accident in Rewari: रेवाड़ी में ट्रॉले ने एक युवक को मारी टक्कर, मौके पर मौत, आरोपी ड्राइवर फरार
अस्पताल पहुंच कर उन्हें पता लगा कि उनके छोटे बेटे स्नेहल जिसकी उम्र 5 साल थी और पति की मौत हो चुकी है. जबकि बड़े बेटे शौर्य रंजन की स्थिति गंभीर है. जिसे दिल्ली के ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भेज दिया गया. जांच अधिकारी प्रवीण ने बताया कि रात के समय बस अनियंत्रित हो गई थी. बस चालक पीछे से कई और वाहनों और साइकिल सवारों को टक्कर मारता हुआ आ रहा था. इस दौरान अमित की बाइक को भी बस ने जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद चालक बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.