हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पत्नी को गोली मारने वाला आरोपी रिटायर्ड फौजी गिरफ्तार, पती-पत्नी में चल रहा था विवाद - retired soldier arrested in Faridabad

बल्लभगढ़ मे पत्नी को गोली मारने वाले आरोपी रिटायर्ड फौजी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी फौजी का पत्नी के साथ विवाद चल रहा है. बताया जा रहा है कि दोनों 3 साल से अलग रह रहे हैं.

retired soldier arrested in Faridabad
पत्नी को गोली मारने वाला आरोपी रिटायर्ड फौजी गिरफ्तार

By

Published : Aug 29, 2022, 5:56 PM IST

फरीदाबादः बल्लभगढ़ के गांव शाहजहांपुर में घरेलू विवाद के चलते पत्नी को गोली मारने वाले आरोपी रिटायर्ड फौजी (retired soldier arrested in Faridabad) के चांदपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम जितेंद्र है, जिसका पत्नी के साथ विवाद चल रहा था. बताया जा रहा है कि 3 साल से दोनों अलग रह रहे थे. बीती 21 अगस्त की रात आरोपी ने लगभग डेढ़ बजे घर में घुसकर देसी कट्टे से पत्नी को गोली मारकर हत्या करने की कोशिश की थी.

वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया था और पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी. गोली महिला को सिर और हाथ में लगी थी जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया था. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपी बल्लभगढ़ सेक्टर-3 में भगत सिंह कॉलोनी में रहता है और इस साल अप्रैल में फौज से रिटायर्ड हुआ था. आरोपी का पत्नी से विवाद चल रहा था जिसके कारण उसने अपनी को गोली (firing on woman in ballabhgarh) मारी थी. महिला की शिकायत पर थाना छायंसा थाने में मामला दर्ज किया गया था और आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी थी.

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस चौकी चांदपुर इंचार्ज तुषाकांत की टीम ने आरोपी से लाइसेंसी पिस्टल, दो मैगजीन, 6 जिंदा रौंद, मोबाइल और वारदात में प्रयोग स्विफट गाड़ी बरामद की है. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर 4 दिन के रिमांड पर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर ये पता करेगी की वारदात में इस्तेमाल देसी कट्टा आरोपी कहां से लेकर आया था. वहीं, महिला की स्थिति में सुधार है और उसका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि महिला की दो बेटियां भी हैं. पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details