फरीदाबादः कोरोना वायरस के चलते देशव्यापी लॉकडाउन ने अर्थव्यवस्था को लेकर कई आशंकाएं खड़ी कर दी हैं. हर सैक्टर की तरह महामारी का रेस्टोरेंट इंडस्ट्री पर काफी बुरा असर पड़ा है. हालांकि अनलॉक की प्रक्रिया के दौरान कई राज्यों में रेस्टोरेंट को खुलने की अनुमति दे दी गई है, लेकिन संक्रमण के डर से लोग रेस्टोरेंट ही नहीं जा रहे हैं. जिसके चलते रेस्टोरेंट मालिकों को करोड़ों रुपये तक का नुकसान झेलना पड़ा है.
बंद हुए 200 रेस्टोरेंट
औद्योगिक नगरी फरीदाबाद की आबादी 24 लाख के करीब है और यहां छोटे-बड़े मिलाकर करीब 1300 रेस्टोरेंट है. जिनमें से भी 200 बंद हो चुके हैं क्योंकि यहां ना तो काम करने लिए स्टाफ है और ना ही रेस्टोरेंट में आने वाले लोग हैं. बता दें कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के चलते लोग काम छोड़कर अपने घर लौट गए. वहीं कुछ जगहों पर कमाई ना होने के चलते लोगों को ही नौकरी से हटा दिया गया. यही कारण है कि रेस्टोरेंट में अब ग्राहकों को मिलने वाले मेन्यू भी बदल चूके हैं क्योंकि खाना बनाने के लिए लोग ही नहीं है.
ऑनलाइन डिलवरी के सहारे रेस्टोरेंट!
कोरोना महामारी के चलते लोगों ने बाहर ना जाकर घर पर ऑनलाइन खाना डिलीवरी करना मुनासिब समझा. जिसके चलते हालात ऐसे हुए कि रेस्टोरेंट मालिकों को ऑनलाइन डिलवरी का काम शुरू करना पड़ा और उनके काम करने का तरीका पूरी तरह बदल गया. रेस्टोरेंट मालिक अनिल कुमार बताते हैं कि कोरोना महामारी से पहले और बाद में काफी बदलाव आया है. पहले उनकी दुकान पर ग्राहकों की भीड़ लगी रहती थी, लेकिन जब से लॉकडाउन लगा है तब दुकान पर भी ताला लग गया है. जिसके चलते अब उनका रेस्टोरेंट ऑनलाइन डिलीवरी के सहारे ही चल रहा है.