फरीदाबाद: हर पिता का अरमान होता है कि वो अपनी बेटी को घर से डोली में बैठाकर विदा करें. फरीदाबाद के वार्ड 5 (faridabad ward 5) निवासी राजवीर सिंह का यह सपना पूरा होगा या नहीं, इसको लेकर संशय बना हुआ है. उनकी बेटी की शादी 2 दिसंबर को होनी है लेकिन बारात घर तक नहीं पहुंच सकती. दरअसल, जहां राजवीर का घर है, उसके चारों और गंदा पानी और कीचड़ भरा हुआ है. ऐसे में अब उनकी दूसरी बेटी ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री (Request to Haryana Chief Minister) से मदद मांगी है. जिससे बारात घर तक आ सके.
शहर के वार्ड 5 निवासी राजवीर सिंह की बेटी बरखा की शादी 2 दिसंबर को है. शादी के कार्ड छप गए हैं और रिश्तेदारों को भी बांट दिए हैं. घर में शादी को लेकर तैयारियां चल रही है. लेकिन राजवीर और उनका परिवार बारात के घर तक पहुंचने को लेकर चिंतिंत है. क्योंकि उनके घर के चारों तरफ गंदा पानी जमा हुआ है. पिछले दो वर्ष से अधिक समय होने के बावजूद इस समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है.