हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबादः मकान मालिक पर नाबालिग के साथ रेप का आरोप, मामला दर्ज - समाचार

फरीदाबाद में एक नाबालिग ने मकान मालिक पर उसके साथ रेप करने का आरोप लगाया है. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उसके साथ की रेप की बात किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी थी.

कांस्पेट इमेज

By

Published : Jul 29, 2019, 9:25 PM IST

फरीदाबाद: दिल्ली से सटे फरीदाबाद में अब क्राइम के साथ-साथ रेप की वारदातें भी बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामला फरीदाबाद के मुजेसर थाने का है, जहां एक मकान मालिक पर 13 साल की नाबालिग के साथ रेप करने का मामला सामने आया है. मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब बच्ची गर्भवती हो गई.

जानकारी देते पुलिस अधिकारी

इस वारदात से पीड़िता इतनी ज्यादा डर चुकी थी कि 26 जून को उसने अपना घर ही छोड़ दिया. नाबालिग के घर से चले जाने के बाद से पीड़ित परिवार ने बच्ची की छानबीन शुरू की. उसके बाद बच्ची के नहीं मिलने पर परिजनों ने पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई.

लेकिन चौकी में तैनात सब इंस्पेक्टर सतपाल खटाना ने उन्हें अप शब्द कहकर भगा दिया. इसके बाद पीड़ित परिवार ने कई बार पुलिस चौकी की चक्कर लगाए. लेकिन फिर भी सतपाल खटाना ने उनकी एक नहीं सुनी. पीड़िता परिवार का आरोप है कि सब इंस्पेक्टर सतपाल खटाना ने उन्हें मकान मालिक को बुलाकर देख लेने की धमकी दी.

उसके बाद परेशान होकर पीड़ित परिवार घर लौट आया. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. अपनी बेटी को पाने के लिए उन्होंने फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर, सीएम विंडो राष्ट्रीय बाल कल्याण आयोग और फिर प्रधानमंत्री मोदी की विंडो का सहारा लिया. पुलिस के कई बार चक्कर लगाने के 1 महीने बाद जाकर पीड़ित परिवार की रिपोर्ट लिखी गई.

वहीं जब इस बारे में फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. लेकिन जब उनसे पीड़ित परिवार की ओर से लगाए गए आरोपों के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि अगर इस मामले में पुलिस की तरफ से कोई भी लापरवाही बरती गई है तो उस ऑफिसर के खिलाफ जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details