फरीदाबाद:शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को महिला पुलिस थाना बल्लभगढ़ की टीम ने आगरा से गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में एक आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. महिला पुलिस थाना बल्लभगढ़ की प्रभारी इंस्पेक्टर इंदुबाला और उनकी टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी 6 महीने से फरार चल रहा था.
फरीदाबाद में युवती से दुष्कर्म के मामले की जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आगरा निवासी आरोपी रजत को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी रजत और विवेक के खिलाफ पिछले वर्ष अक्टूबर में दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग की धाराओं में केस दर्ज किया गया था. जिसमें रजत और विवेक पर एक युवती ने दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था. पुलिस को दिए अपने बयान में युवती ने बताया कि वह 23 साल की है और दसवीं कक्षा तक पढ़ी हुई है.
पढ़ें :फरीदाबाद में युवती से रेप मामला: पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में किया पेश
साल 2017 में उसकी दोस्ती फेसबुक के माध्यम से आरोपी रजत के साथ हुई थी. आरोपी रजत ने उसे साल 2017 में ही उससे शादी करने की बात कही थी. इसके बाद से दोनों परिवारों में आना-जाना शुरू हो गया. आरोपी ने युवती को कहा कि अब मेरी शादी तुम से ही होने वाली है और उसे होटल में ले जाकर कई बार दुष्कर्म किया. इस दौरान वर्ष 2020 में विवेक नाम के युवक का फोन युवती के पास आया. विवेक ने बताया कि उसके पास रजत और उसकी अश्लील फोटो हैं.