फरीदाबाद:महिला को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को एनआईटी पुलिस फरीदाबाद ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने शादीशुदा होते हुए भी महिला को शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म किया था. महिला के गर्भवती होने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट भी की थी. महिला को आरोपी के शादीशुदा और 4 बच्चों का पिता होने के बारे में पता चलने पर उसने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया था.
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनीता और उनकी टीम ने फरीदाबाद में महिला से दुष्कर्म के मामले में आरोपी अमित को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अमित है जो फरीदाबाद का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ 2 मार्च को एनआईटी पुलिस थाना फरीदाबाद में दुष्कर्म, मारपीट व धमकी देने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसमें एक महिला ने आरोपी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया था.
पढ़ें:फरीदाबाद में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, दो अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
शिकायत में महिला ने बताया कि उसका एक पांच वर्ष का बेटा है और वह काफी सालों से अपने पति से अलग रहती है. उसने बताया कि आरोपी के साथ उसकी दोस्ती दो साल पहले फेसबुक पर हुई थी. आरोपी ने उसके साथ बातचीत करते हुए उसे अपने प्यार के जाल में फंसा लिया और जुलाई 2022 में आरोपी ने उसे मिलने के बहाने से होटल में बुलाया था. इस दौरान आरोपी ने नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया.
जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उससे कहा कि वह उससे शादी करेगा. इसके पश्चात आरोपी ने 28 फरवरी को दोबारा महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और उसके साथ मारपीट की. आरोपी इसके बाद महिला को बल्लभगढ़ सरकारी अस्पताल ले गया, जहां पता चला कि महिला गर्भवती है. इस दौरान महिला को पता चला कि आरोपी अमित पहले से शादीशुदा है और 4 बच्चों का पिता है.
पढ़ें:भैंसों को तालाब में पानी पिलाने गई 9 साल की बच्ची लापता, गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज
आरोपी ने उसे धोखे में रखकर शादी का झांसा दिया और झूठ बोलकर महिला के साथ जबरदस्ती यौन शोषण करता रहा. महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसकी तलाश शुरू की गई. महिला थाना पुलिस टीम फरीदाबाद ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी अमित को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी एक निजी कंपनी में नौकरी करता था. उसने एक महीने पहले ही नौकरी छोड़ दी थी. आरोपी ने अपनी पहली शादी की बात महिला से छुपाई थी और उसने शादी का झांसा देकर महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था.