फरीदाबादःनागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में शहर के अलग-अलग हिस्सों से छोटी-छोटी रैली और मार्च की शुरुआत की गई और सेक्टर 12 के सेंट्रल पार्क में जाकर छोटी-छोटी रैलियां और मार्च एक बड़े जलसे में तब्दील हो गई. हाथों में सीएए के समर्थन वाला झंडा, तिंरगा और लाइनों वाली पट्टियों के साथ फरीदाबाद के अलग-अलग हिस्सों से लोग निकले और इस अधिनियम के समर्थन में जमकर नारेबाजी की.
हिंदुस्तान जिंदाबाद के लगाए नारे
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश में हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच अब सीएए के समर्थन में रैलियां निकल रही है. फरीदाबाद के धार्मिक, सामाजिक संगठनों और हर वर्ग के आम लोगों ने मिलकर आज सीएए के समर्थन में रैली का आयोजन किया. सीएए को सपोर्ट कर रहे लोगों ने हिंदुस्तान जिंदाबाद और भारत माता की जय के नारे लगाए. इसके साथ ही सीएए व एनआरसी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को समर्थन देने की बात कही.
CAA के विरोधियों के विरोध में उतरे फरीदाबाद के लोग 'सीएए से लोगों को मिलेगी नई जिंदगी'
समर्थन रैली में आए लोगों ने कहा कि देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम उन लोगों के लिए एक नई जिंदगी की शुरुआत है. उनका कहना है कि जिन लोगों ने पाकिस्तान जैसे दूसरे देशों में रहते हुए तमाम जुल्म सहे हैं ये कानून उनके लिए बनाया गया है ताकि वो अपने देश लौट सके और अच्छा जीवन जी सके. सीएए समर्थकों का कहना है कि जो लोग इस कानून का विरोध कर रहे हैं वो या तो देश विरोधी है या फिर उन्हें इस कानून की पूरी समझ नहीं है.
ये भी पढ़ेंः सीएए पर सीएम खट्टर का कांग्रेस पर तंज, बोले- ये काम बहुत पहले होना चाहिए था
'नहीं लूटा जा रहा किसी का हक'
वहीं लोगों का ये भी कहना है कि इस कानून में किसी मुसलमान का हक नहीं लूटा जा रहा, सिर्फ उन मुसलमानों को रोका जा रहा है जो देश में घुसपैठिए का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी वर्ग को इस अधिनियम से कोई आपत्ति नहीं है लेकिन कुछ राजनीतिक लोग और कुछ कम्युनिस्ट दल अपने फायदे के लिए देश को जलवा रहे हैं. समर्थकों का कहना है कि अगर वो लोग इसके विरोध में खड़े हैं तो हजारों हाथ भी इस अधिनियम के समर्थन में खड़े हैं.