फरीदाबाद: गांव महावतपुर में बारात रोकने के मामले में रविवार को राजपूत समाज के लोग पुलिस आयुक्त से उनके सेक्टर 21 कार्यालय पर मिलने पहुंचे. इस दौरान राजपूत समाज के लोगों ने अपने बेकसूर होने की दुहाई दी और पुलिस पर एक तरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया.
'बेवजह मामले को तूल दिया जा रहा है'
इतना ही नहीं राजपूत समाज के लोगों ने बताया कि झूठे केस को तूल दिया जा रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि देर रात को भी पुलिस उनके घर पहुंची और जबरदस्ती लोगों को उठाने की कोशिश की गई, जिसमें एक गर्भवती महिला को भी चोट आई है. महिला को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
भूपानी थाना प्रभारी पर लगाए गंभीर आरोप
राजपूत समाज के लोगों कहना है कि भूपानी थाना प्रभारी दलित समाज से होने के कारण उन पर झूठी कार्रवाई कर रहा है. राजपूत समाज के लोगों का कहना है कि उनकी बेवजह ही प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्होंने मांग कि है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.