हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

स्मार्ट सिटी फरीदाबाद में बरसात से आफत, शहर हुआ जलमग्न, लोगों की बढ़ी मुसिबतें - फरीदाबाद में जलभराव

हरियाणा में जाता जाता मानसून भी लोगों के लिये आफत बना हुआ है. प्रदेश के कई जिलों में आज फिर बरसात हुई जिसके कारण कई शहर जलमग्न हो गये. स्मार्ट सिटी फरीदाबाद में भी बरसात (rain in faridabad) ने आफत मचाई. जिसके चलते शहर पानी पानी हो गया.

rain in faridabad
फरीदाबाद में बरसात

By

Published : Sep 23, 2022, 6:31 PM IST

फरीदाबादःहरियाणा में आज दिनभर झमाझम बारिश हुई. जिसके कारण कई शहरोंं में जलभराव हो गया. देश की राजधानी से सटे स्मार्ट सिटी फरीदाबाद में भी बरसात के कारण सड़कें और गलियां बरसात के पानी के कारण तालाब (Water logging in Faridabad) बन गई. इंडस्ट्रीज के लिए मशहूर दिल्ली एनसीआर के जिले फरीदाबाद में बारिश क्या हुई हर तरफ आफत आ गई. शहर का कोई भी सेक्टर जलभराव से बच नहीं पाया.

शहर में बारिश के पानी की वजह से दिक्कतें न हों और शहर वाकई स्मार्ट दिखे इसके लिये करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाये गये हैं. लेकिन नगर निगम की पोल खोलने के लिए ये बारिश और फरीदाबाद की सड़कों का हाल काफी है. मानसून जब तक रहा तब तक तो हर तरफ पानी ही पानी था लेकिन अब लौटते मानसून की बारिश (Monson rain in haryana) भी शहर झेल नहीं पा रहा है. हकीकत ये है कि फरीदाबाद शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहे, कॉलोनियां, सड़कें और गलियां तालाब में तब्दील हो गई हैं.

फरीदाबाद में बरसात

दिखाई दे रहा नजारा बल्लभगढ़ का है. आप देख सकते हैं कि पानी लबालब सड़कों पर भरा हुआ है. पानी के बीच से होकर लोग अपने काम पर निकल रहे हैं. नालों और नालियों की सफाई पर खर्च की गई करोड़ों रुपये से अधिक की राशि बारिश में बह चुकी है. कहीं पर नाला ही ओवरफ्लो होकर सड़क पर बह रहा है. जिसकी वजह से कई जगहों पर जाम की स्थिति बनी रही. सबसे अधिक बुरा हाल एनआईटी और बड़खल इलाके का रहा.

एनएचपीसी अंडरपास का हाल भी बेहाल है जहां कुछ दिन पहले स्कूल बस फंस गई. इन जगहों पर लोगों को भारी परेशानी हो रही है. लोग जलभराव के कारण बीच रास्तों में फंसे रहे. बाटा चौक, डीसी आवास रोड समेत अन्य कई महत्वपूर्ण सड़कों पर जलभराव है. सड़कों पर जलभराव होने से शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है.

इसे भी पढ़ें- भारी बारिश से नूंह राष्ट्रीय राजमार्ग पर गड्ढे में फंसा कंटेनर

ABOUT THE AUTHOR

...view details