फरीदाबादःहरियाणा में आज दिनभर झमाझम बारिश हुई. जिसके कारण कई शहरोंं में जलभराव हो गया. देश की राजधानी से सटे स्मार्ट सिटी फरीदाबाद में भी बरसात के कारण सड़कें और गलियां बरसात के पानी के कारण तालाब (Water logging in Faridabad) बन गई. इंडस्ट्रीज के लिए मशहूर दिल्ली एनसीआर के जिले फरीदाबाद में बारिश क्या हुई हर तरफ आफत आ गई. शहर का कोई भी सेक्टर जलभराव से बच नहीं पाया.
शहर में बारिश के पानी की वजह से दिक्कतें न हों और शहर वाकई स्मार्ट दिखे इसके लिये करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाये गये हैं. लेकिन नगर निगम की पोल खोलने के लिए ये बारिश और फरीदाबाद की सड़कों का हाल काफी है. मानसून जब तक रहा तब तक तो हर तरफ पानी ही पानी था लेकिन अब लौटते मानसून की बारिश (Monson rain in haryana) भी शहर झेल नहीं पा रहा है. हकीकत ये है कि फरीदाबाद शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहे, कॉलोनियां, सड़कें और गलियां तालाब में तब्दील हो गई हैं.