हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

वर्ल्ड स्ट्रीट मार्केट की दुकानों में घुसा बारिश और सीवर का पानी, दुकानदारों को लाखों रुपये का नुकसान - ओमेक्स वर्ल्ड स्ट्रीट फरीदाबाद

फरीदाबाद की नंबर वन कहे जाने वाली वर्ल्ड स्ट्रीट मार्केट के बेसमेंट में बारिश का पानी (Omex Market Rain Water) घुस गया. जिसकी वजह से दुकानदारों के अंदर रोष देखा जा रहा है.

Omaxe World Street Faridabad
Omaxe World Street Faridabad

By

Published : Aug 23, 2021, 12:33 PM IST

फरीदाबाद: सेक्टर-86 स्थित ओमेक्स वर्ल्ड स्ट्रीट फरीदाबाद (Omaxe World Street Faridabad) की अलग ही पहचान है. करोड़ों रुपये खर्च कर इस मार्केट को तैयार किया गया. इसमें दुकान चला रहे लोग हर महीने लगभग ₹15000 के आसपास मेंटेनेंस के रूप में देते हैं. इन सब के बाद भी बारिश का पानी दुकानों में भर (Water entered Omaxe Market shops) जाता है. जिससे दुकानदारों को काफी परेशानी होती है. दुकानदारों के मुताबिक सीवर जाम होने की वजह से बरसात का सारा पानी उनकी दुकानों में घुस जाता है.

दुकानदारों ने कहा कि कई बार ओमेक्स के अधिकारियों को इस बारे में बताया गया है लेकिन अभी तक इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया. दुकानदारों के मुताबिक बरसात और सीवर का पानी उनकी दुकानों के बेसमेंट में घुस (Water entered Omaxe Market shops) जाता है. जिसके चलते ओमेक्स की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. दुकानदारों की मानें तो उन्होंने ओमेक्स के कर्मचारियों को इस समस्या से कई बार अवगत करवाया, लेकिन लगातार शिकायतें देने के बावजूद भी ओमेक्स की तरफ से कोई भी समाधान नहीं किया गया.

दुकानों में पानी भरने के बाद आई सीलन

ओमेक्स अधिकारियों की इस लापरवाही की वजह से दुकानदारों में खासा रोष दिखाई दे रहा है. इस पूरी समस्या को लेकर ओमेक्स के कर्मचारियों से बात करने की कोशिश की गई. किसी ने भी कैमरे पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया. जिस तरीके से विदेशों की तर्ज पर ओमेक्स वर्ल्ड स्ट्रीट के मार्केट को तैयार किया गया.

ये भी पढ़ें- Haryana Weather Update: हरियाणा में बारिश का दौर जारी, आज इन इलाकों में होगी बारिश

उसी तरीके से इस मार्केट को करोड़ों रुपये लेकर के लोगों को बेचा गया था, लेकिन करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद भी यहां के दुकानदार मूलभूत सुविधाओं को ठीक करवाने के लिए ओमेक्स के कर्मचारियों के चक्कर काटते रहते हैं, लेकिन उनकी समस्या का कोई भी समाधान नहीं हो पा रहा है. हर साल बारिश के दिनों में उन्हें इसी तरीके की समस्या का सामना करना पड़ता है. जिससे उनका सारा सामान खराब हो जाता है. दुकानदारों के मुताबिक पानी जमा होने से उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details