फरीदाबाद: सेक्टर-86 स्थित ओमेक्स वर्ल्ड स्ट्रीट फरीदाबाद (Omaxe World Street Faridabad) की अलग ही पहचान है. करोड़ों रुपये खर्च कर इस मार्केट को तैयार किया गया. इसमें दुकान चला रहे लोग हर महीने लगभग ₹15000 के आसपास मेंटेनेंस के रूप में देते हैं. इन सब के बाद भी बारिश का पानी दुकानों में भर (Water entered Omaxe Market shops) जाता है. जिससे दुकानदारों को काफी परेशानी होती है. दुकानदारों के मुताबिक सीवर जाम होने की वजह से बरसात का सारा पानी उनकी दुकानों में घुस जाता है.
दुकानदारों ने कहा कि कई बार ओमेक्स के अधिकारियों को इस बारे में बताया गया है लेकिन अभी तक इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया. दुकानदारों के मुताबिक बरसात और सीवर का पानी उनकी दुकानों के बेसमेंट में घुस (Water entered Omaxe Market shops) जाता है. जिसके चलते ओमेक्स की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. दुकानदारों की मानें तो उन्होंने ओमेक्स के कर्मचारियों को इस समस्या से कई बार अवगत करवाया, लेकिन लगातार शिकायतें देने के बावजूद भी ओमेक्स की तरफ से कोई भी समाधान नहीं किया गया.