हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में फूड सेफ्टी विभाग की कार्रवाई, नकली पनीर बेचने की सूचना पर दुकान पर मारा छापा

फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ की सब्जी मंडी में पनीर की दुकान पर फूड सेफ्टी विभाग ने छापा मारा है. विभाग ने पनीर के सैंपल जांच के लिए चंडीगढ़ भेजे हैं. (Raid on Paneer Shop in Ballabhgarh)

Raid on Paneer Shop in Ballabhgarh
फरीदाबाद में फूड सेफ्टी विभाग की कार्रवाई

By

Published : Apr 18, 2023, 3:53 PM IST

फरीदाबाद: जिले में नकली पनीर बेचने की सूचना पर फूड सेफ्टी विभाग, सीएम फ्लाइंग टीम और खुफिया विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बल्लभगढ़ सब्जी मंडी में पनीर की दुकान पर छापा मारा. कार्रवाई के दौरान टीम ने दुकान से 210 किलो पनीर बरामद किया था. फूड सेफ्टी विभाग फरीदाबाद की टीम ने इसके सैंपल लिए हैं और इन्हें जांच के लिए चंडीगढ़ प्रयोगशाला में भेजा गया है. जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ सब्जी मंडी में उस समय हड़कंप मच गया. जब मुख्यमंत्री उड़नदस्ता, खुफिया विभाग तथा फूड सेफ्टी विभाग के अधिकारियों की टीम ने एक दुकान पर दबिश दी. खुफिया विभाग को इस दुकान पर नकली पनीर बेचने की सूचना मिली थी. इस पर टीम ने बल्लभगढ़ की सब्जी मंडी में पनीर की दुकान पर छापामारी की.

पढ़ें :हरियाणा में पारिवारिक जमीनों के बंटवारे के दौरान होने वाले झगड़े के निपटान के लिए बनेगा कानून- सीएम

छापेमारी में फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने यहां से 210 किलो पनीर बरामद किया. फूड सेफ्टी विभाग के इंस्पेक्टर सचिन की मानें तो सूचना के आधार पर आज उन्होंने मुख्यमंत्री उड़नदस्ता और खुफिया विभाग के साथ मिलकर छापामारी की है. उन्होंने यहां से 210 किलोग्राम पनीर बरामद किया है, जिसे जांच के लिए चंडीगढ़ प्रयोगशाला में भेजा जाएगा.

पढ़ें :भिवानी कोरोना अपडेट: 6 में से तीन मरीज हुए ठीक, अबतक 668 लोगों की हो चुकी मौत

उन्होंने बताया कि दुकान में दो अलग-अलग जगहों पर पनीर रखा गया था. इन दोनों जगहों से पनीर के सैंपल लिए गए हैं. दुकान में रखा पनीर नकली है या नहीं, इसकी पुष्टि भी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी. उन्होंने कहा कि प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. जांच रिपोर्ट से ही पता चल सकेगा कि पनीर को किस तरह से बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details