हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

छात्रा हत्या मामले में राई विधायक का बेतुका बयान, बोले- मैं चुनाव में व्यस्त हूं - rai mla mohanlal badauli

फरीदाबाद छात्रा हत्या मामले में राई से निर्दलीय विधायक मोहनलाल बड़ौली का बेतुका बयान सामने आया है. दरअसल, उन्हें फरीदाबाद छात्रा हत्या मामले में कोई जानकारी नहीं है और वो तो बरोदा उपचुनाव में व्यस्त हैं.

rai mla mohanlal badauli statement on faridabad college girl murder
rai mla mohanlal badauli statement on faridabad college girl murder

By

Published : Oct 27, 2020, 3:47 PM IST

Updated : Oct 27, 2020, 4:10 PM IST

सोनीपत:फरीदाबाद में दिनदहाड़े एक कॉलेज छात्रा की हत्या कर दी गई, लेकिन निराशा इस बात की है कि बरोदा उपचुनाव के प्रचार में लगे राई से निर्दलीय विधायक को इस बारे में कोई जानकारी ही नहीं है. जब उनसे फरीदाबाद छात्रा हत्या मामले को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने बिल्कुल बेतुका बयान दिया.

राई से निर्दलीय विधायक मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि उनको फरीदाबाद छात्रा हत्या मामले की कोई जानकारी ही नहीं है. उन्होंने यहां तक कह दिया कि वो तो बरोदा उपचुनाव के प्रचार में व्यस्त हैं. ऐसे में उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है. उनका ये बयान बेहद शर्मनाक है.

फरीदाबाद छात्रा हत्या मामले में राई विधायक का बेतुका बयान, देखें वीडियो

यहां ये बताना जरूरी है कि जिस विधायक ने ये बयान दिया है वो बीजेपी का समर्थन करता है. बीजेपी समर्थित विधायक मोहनलाल बड़ौली बरोदा उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार योगेश्वर दत्त के लिए प्रचार कर रहे हैं. लेकिन उनका ये बयान असंवेदनशील है. एक छात्रा की सरेआम हत्या कर दी जाती है और वो जनप्रतिनिधि होकर भी इस बात से अंजान हैं.

क्या है मामला?

बता दें कि सोमवार को आरोपी ने पहले छात्रा को कार में खींचने का प्रयास किया और फिर असफल रहने पर गोली मार दी. जिससे छात्रा की मौत हो गई. इस पूरे मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इस मामले को लेकर मृतका के परिजनों ने फरीदाबाद के सेक्टर-23 में प्रदर्शन भी किया है. परिजनों का आरोप है कि आरोपी छात्रा पर शादी का दबाव बना रहा था. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढे़ं-'फरीदाबाद छात्रा हत्या मामले में सरकार को संज्ञान लेना चाहिए'

Last Updated : Oct 27, 2020, 4:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details