हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Bharat Jodo Yatra in Faridabad: भारत जोड़ो यात्रा के तहत फरीदाबाद में जनता को संबोधित करेंगे राहुल गांधी

हरियाणा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) का आज तीसरा दिन है. राहुल गांधी शाम 6 बजे फरीदाबाद में जनता को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं. अब लोगों को बस राहुल गांधी का इंतजार है.

Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra in Faridabad
फरीदाबाद में जनता को संबोधित करेंगे राहुल गांधी

By

Published : Dec 23, 2022, 4:19 PM IST

Updated : Dec 23, 2022, 10:55 PM IST

फरीदाबाद में जनता को संबोधित करेंगे राहुल गांधी.

फरीदाबाद:हरियाणा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आज तीसरा दिन है. भारत जोड़ो यात्रा के तहत राहुल गांधी आज शाम 6:00 बजे फरीदाबाद में लोगों को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं. ऐसे में मंच की जिम्मेदारी संभाल रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लखन सिंगला ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में बताया कि राहुल गांधी के कार्य़क्रम को लेकर तमाम तैयारियां कर ली गई हैं. मंच पर राहुल गांधी 6 बजे पहुंच जाएंगे, जहां से वह जनता को संबोधित करेंगे. (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra in Faridabad )

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने प्रण लिया है कि भारत में जहां भी भ्रष्टाचार है उसे जड़ से खत्म करना है. इसके साथ ही आपसी भाईचारे को बिगाड़ने का जो काम हो रहा है उससे निजात दिलाना. यही वजह है कि जनता को एक दूसरे से जोड़ने के लिए भारत जोड़ो यात्रा निकाली गई है. इसका मुख्य उद्देश्य आपसी भाईचारा को बरकरार रखना है. (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra)

कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी.

लखन सिंघला बताते हैं, फरीदाबद में जनता की सुविधा को देखते हुए बैठने के लिए यहां पर सभी व्यवस्था पूरी कर ली गई है. फटाफट की जनता और राहुल गांधी के स्वागत के लिए बहुत ही उत्साहित हैं और अभी उनके आने में कुछ घंटे रह गए हैं, लेकिन उसे पहले ही जनता यहां पर पहुंच गए हैं. यह राहुल गांधी के लिए जनता का प्यार है. (Bharat Jodo Yatra in Haryana)

आप बता दें भारत जोड़ो यात्रा के तहत राहुल गांधी आज रात फरीदाबाद में ही विश्राम करेंगे. आज सुबह उन्होंने कई क्षेत्रों से गुजरते हुए लोगों से मुलाकात की. राहुल गांधी का काफिला शनिवार को दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगा. (Rahul Gandhi stay in Faridabad )

ये भी पढ़ें:हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा: फरीदाबाद में राहुल गांधी ने युवाओं से की मुलाकात, स्थानीय लोगों के साथ ली चाय की चुस्की

Last Updated : Dec 23, 2022, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details