फरीदाबाद:शहर के सेक्टर 20 में क्यूआरजी अस्पताल के यूनिट हेड संदीप मोर पर अस्पताल के ही महिला स्टाफ ने यौन शोषण और छेड़छाड़ करने के आरोप लगाया है. पुलिस ने लड़की के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है. पीड़ित महिला दस साल से क्यूआरजी अस्पताल में काम कर रही है.
यूनिट हेड संदीप मोर पर आरोप लगाते हुए महिला ने कहा कि यूनिट हेड उसे अपने ऑफिस में बुलाकर उसका यौन शोषण किया. महिला ने बताया कि छेड़छाड़ और यौन शोषण के बाद उसने मैनेजमेंट के लोगों से संदीप की कई बार शिकायत की. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसके बाद यूनिट हेड उसे और प्रताड़ित करता रहा. जिसके बाद उसके पति ने अपने दोस्त की मदद से राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत दी.