फरीदाबाद: खाकी वर्दी पहनकर पंजाब की कानून व्यवस्था को संभालने वाले पुलिस जवान इन दिनों में सूरजकुंड में चल रहे 33वें मेले की चौपाल में संगीत के सुर बिखेरकर देखने वालों का दिल जीत रहे हैं.
33वें सूरजकुंड मेले में पंजाब पुलिस ने बिखेरा जलवा, मंत्रमुग्ध हुए दर्शक
खाकी वर्दी पहनकर पंजाब की कानून व्यवस्था को संभालने वाले पुलिस जवान इन दिनों में सूरजकुंड में चल रहे 33वें मेले की चौपाल में संगीत के सुर बिखेरकर देखने वालों का दिल जीत रहे हैं.
बता दें कि ये पुलिस जवान अपनी सांस्कृतिक पोशाक पहनकर पंजाब की मिट्टी की खुशबू लोक गीतों के जरिए लोगों व वातावरण में बिखेर रहे हैं. वहीं, पंजाब पुलिस के जवानों की रंगारंग पंजाबी प्रस्तुति पर दर्शक भी जमकर नाच रहे है. जवानों की प्रस्तुति देखकर कोई अंदाजा नहीं लगा सकता कि चौपाल पर रंग जमाने वाले पेशेवर कालाकार या पुलिसकर्मी.
जैसा कि आप तस्वीरों में देख सकते है कभी हाथों में डंडा और बंदूक जनता की सुरक्षा का जिम्मा उठाने वाले पुलिसकर्मियों के हाथ में माईक, ढोल नगाड़े और बाजे होंगे. वहीं, पंजाब पुलिस की इस प्रस्तुति ने जमकर लोगों की तारीफें लूटी.