हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

1 दिसंबर से टोल प्लाजा पर फास्टैग होगा अनिवार्य, सुनिए वाहन चालकों की इस पर क्या है राय

1 दिसंबर से बिना फास्टैग वाली गाड़ियों का नेशनल हाई-वे पर चलना महंगा हो जाएगा. सड़क एवं परिवहन मंत्रालय की ओर से 1 दिसंबर से देश के सभी टोल प्लाजा पर फास्टैग अनिवार्य कर दिया है.

फास्टैग

By

Published : Nov 25, 2019, 4:42 PM IST

फरीदाबाद: सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने 1 दिसंबर से पूरे देश में नेशनल हाई-वे पर फास्टैग अनिवार्य कर दिया है. इसी के चलते अब टोल प्लाजा पर फास्टैग कार्ड लेने के लिए लंबी लाइनें लगने लगी हैं. इस टैग को लेने के लिए लोगों को फिलहाल कई दिक्कतों का सामना जरूर करना पड़ रहा है, लेकिन लोग सरकार के इस फैसले से खुश भी हैं.

बता दें कि फास्टैग योजना से वाहन चालकों को काफी फायदा होगा. फास्टैग कार्ड आपकी गाड़ी पर लगा होगा और टोल क्रॉस करने पर अपने आप ही वाहन चालक के अकाउंट से पैसे कट जाएंगे. इसमें खास बात ये भी है कि अगर आपके बैंक अकाउंट में पैसा नहीं हुआ तो आप टोल क्रॉस नहीं कर पाएंगे. सरकार का ये भी मानना है कि ये डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने में मदद करेगा.

1 दिसंबर से फास्टैग होगा अनिवार्य, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- 1 दिसंबर से पहले गाड़ी पर लगवा लें फास्टैग, वरना पड़ेगा महंगा!

अभी तक नेशनल टोल प्लाजा पर एक या दो लाइन ही फास्ट टैग के लिए होती थी, लेकिन अब सभी लाइनें फास्टैग से जुड़ी होंगी. ईटीवी भारत हरियाणा से बातचीत करते हुए फास्टैग लेने आए लोगों ने बताया कि फास्टैग लगने से उन्हें अब जाम से निजात मिलेगी.

कुछ लोगों का कहना है कि सरकार का ये फैसला अच्छा है, लेकिन फिलहाल फास्टैग कार्ड को लेने में उन्हें काफी समस्या आ रही है. लोगों ने कहा कि वो इस चार्ज को दे रहे हैं, लेकिन टोल प्लाजा पर उनको जो सुविधा मिलनी चाहिए, वो नहीं मिल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details