हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

वर्ल्ड कप के बाद संन्यास ले सकते हैं एमएस धोनी, फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन - खिलाड़ियो को जगह

कयास लगाए जा रहे हैं कि महेंद्र सिंह धोनी विश्व कप के बाद संन्यास ले सकते हैं. इसको लेकर धोनी के चाहने वाले काफी नाखुश लग रहे हैं. इस पर लोगों की प्रतिक्रिया जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम फरीदाबाद पहुंची.

जानें धोनी के संन्यास की खबर पर क्या कहते हैं उनके चाहने वाले?

By

Published : Jul 3, 2019, 7:24 PM IST

फरीदाबाद: बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि "आप कभी नहीं जानते कि धोनी कब क्या कर दें, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि धोनी विश्व कप के बाद संन्यास ले सकते हैं"

धोनी के संन्यास लेने की खबर पर उनके फॉलोअर्स की क्या प्रतिक्रिया है इसको जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने फरीदाबाद के लोगों से बात की. इस पर धोनी के चाहने वालों ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी.

जानें धोनी के संन्यास की खबर पर क्या कहते हैं उनके चाहने वाले?

कुछ लोगों का कहना है कि महेंद्र सिंह धोनी को संन्यास ले लेना चाहिए. कई ऐसे नए युवा खिलाड़ी उभर कर आ रहे हैं, जो बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. जब पुराने खिलाड़ी जगह खाली करेंगे, तभी नए खिलाड़ियों को जगह मिलेगी.

ये भी पढ़ेंः-बजट 2019: रेलवे को बजट में क्या मिलेगा खास? जानें अंबाला वासियों की मांग

कुछ खिलाड़ियों का कहना है कि आज भी धोनी आखिरी बॉल तक मैच जीताने की ताकत रखते हैं. इसमें कोई शक नहीं है कि धोनी अच्छे खिलाड़ी हैं. इस बार के विश्वकप में धोनी का प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा है. लोगों को धोनी से बहुत उम्मीदें थी. लेकिन धोनी इन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरे. धोनी को विश्वकप के बाद संन्यास ले लेना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details