फरीदाबाद: फरीदाबाद में बिल्डर की मनमानी से परेशान लोगों ने सरकार और बिल्डर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. फरीदाबाद सेक्टर-80 में अंसल बिल्डर की अंसल क्राउन हाइट नाम से प्रोजेक्ट में सपनों का घर सपना ही बन गया. सरकार और बिल्डर के खिलाफ नारेबाजी और धरना प्रदर्शन करने वाले सभी लोगों ने अब सरकार से सीधे विरोध करने की तैयारी कर ली है. इसके बाद अब लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर इनकी सुनवाई नहीं होती है तो वो आमरण अनसन भी करेंगे और जो भी कदम उनके सपनों के घर को दिलाने में मदद करेगा वो उठाया जायेगा.
पिछले कई साल से अपने आशियाने का सपना संजोए लोग आज भी वहीं खड़े हैं, जहां पहले खड़े थे. पैसे खर्च करने के बाद भी अंसल क्राउन इनफ्राबिल्ड प्राइवेट लिंमिटेड कंपनी ने उन्हें फ्लेट्स उपलब्ध नहीं कराए हैं. इस संबंध में आज अंसल क्रॉउन हाइट्स फ्लैट बायर्स एसोसिएशन ने प्रदर्शन कर सरकार से फ्लेट शीघ्र दिलाने की मांग की है.
बताया जा रहा है कि लगभग 15 साल पहले बिल्डर ने फ्लेट्स बेचने शुरू किए थे और यह फ्लैट बनते हुए दिखाकर लगभग 90 से 95 प्रतिशत पैसे ले लिए. लोगों का कहना है कि पहले तो कई साल तक उनसे झूठ बोला गया कि उन्हें फ्लैट दे दिए जाएंगे, लेकिन बाद में उन्हें मना कर दिया गया. लोगों ने बताया कि जीवन भर की जमा पूंजी को एक व्यक्ति घर का सपना देखने के लिए एकत्र करता है और वह पैसा एक झटके में डूब जाए तो उसके परिवार और उस पर क्या बीती है. यह वह वही बता सकते हैं.