हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बल्लभगढ़ में प्रॉपर्टी विवाद के चलते परिवार के दो गुटों में खूनी झड़प, सीसीटीवी में कैद वारदात

बल्लभगढ़ में प्रॉपर्टी विवाद (property disputes in ballabhgarh) के चलते परिवार के लोगों में झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया को एक ही परिवार के दो गुट एक दूसरे की जान के दुश्मन बन गए.

property disputes in ballabhgarh
property disputes in ballabhgarh

By

Published : May 22, 2022, 3:31 PM IST

फरीदाबाद: बल्लभगढ़ में प्रॉपर्टी विवाद (property disputes in ballabhgarh) के चलते परिवार के लोगों में झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया को एक ही परिवार के दो गुट एक दूसरे की जान के दुश्मन बन गए. आदर्श नगर थाने के तहत आने वाले छज्जू राम रोड पर प्रॉपर्टी विवाद के चलते जमकर हंगामा हुआ. एक ही परिवार गुट ने दूसरे गुट पर बंदूक और लाठी डंडों से हमला कर दिया.

ये पूरा वाक्या सीसीटीवी में कैद हो गया. सीसीटीवी में कुछ लोग गोली चलाते दिखाई दे रहे हैं. करीब 8 से 10 लोग लाठी-डंडों के साथ नजर आ रहे हैं. खबर है कि जमीन विवाद को लेकर कुछ दिनों से परिवार में विवाद चल रहा था. ऐसे चाचा और भतीजे ने मिलकर अपने ताऊ और भाई पर गोलियों से हमला कर दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है. फरीदाबाद में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है कि वह किसी भी वारदात को अंजाम देने से पहले जरा भी नहीं हिचकते.

बल्लभगढ़ में प्रॉपर्टी विवाद के चलते परिवार के दो गुटों में खूनी झड़प, सीसीटीवी में कैद वारदात

ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कैसे दिनदहाड़े बदमाश हवा में बंदूक लहराते हुए और फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. इससे पहले भी इसी तरह एक शख्स गदपुरी टोल प्लाजा बंदूक लहराते नजर आया था. जहां पर कांग्रेस के नेताओं पर दिनदहाड़े एक युवक ने बंदूक तान दी. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि उन्हें पुलिस का कोई खौफ नहीं है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details