फरीदाबाद: अग्निपथ योजना के खिलाफ युवाओं के हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए हरियाणा में कुछ जगह इंटरनेट सुविधा बंद कर दी गई थी. जिसका असर दिखने लगा है. बल्लभगढ़ में इंटरनेट सेवा बंद (internet service down in Faridabad) होने से व्यापारियों और दुकानदारों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है क्योंकि दुकान पर आने वाले ग्राहक ऑनलाइन पेमेंट नहीं कर पा रहे हैं. जिसके चलते उनकी बिक्री पर भी असर पड़ रहा है.
केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में कई स्थानों पर प्रदर्शन (Agnipath Scheme Protest) हो रहा है. हरियाणा में अग्निपथ योजना का विरोध हुआ (Agnipath Scheme Protest in haryana) था. 16 जून को पलवल में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच जमकर पथराव हुआ था. पुलिस की 5 गाड़ियों को भी प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया था. इस दौरान कई पुलिसवाले भी घायल हुए थे. जिसके बाद पलवल और फरीदाबाद में धारा 144 लागू कर दी गई है.
इसके अलावा पलवल के साथ-साथ फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में भी इंटरनेट सेवा को रोक दिया गया ( internet service suspended in faridabad) था. 17 जून को भी फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में एक बार फिर से अग्निपथ योजना को लेकर प्रदर्शनकारियों ने विरोध प्रदर्शन किया और इस प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर जमकर पथराव हुआ. पुलिस पर किए गए इस पथराव के बाद से ही यहां इंटरनेट सेवा और SMS सेवा बंद कर दी गई है.