हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में प्राइवेट स्कूल संचालकों ने स्कूल खोलने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन - faridabad association demand open school

फरीदाबाद में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के सदस्यों ने स्कूल खोलने को लेकर सेक्टर 12 लघु सचिवालय पहुंचकर डीसी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया और स्कूल खोलने की मांग की.

faridabad private school association
faridabad private school association

By

Published : Dec 9, 2020, 9:59 PM IST

फरीदाबाद: जिले में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के सदस्यों ने मिलकर सेक्टर 12 लघु सचिवालय पहुंचकर डीसी को ज्ञापन सौंपा और स्कूल खोलने की मांग की इस मोके पर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के स्टेट प्रेसिडेंट रमेश डागर और विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर दीपक यादव भी मौजूद रहे.

इस दौरान विभिन्न स्कूलों से आए प्रतिनिधियों ने स्कूल पुनः बंद करने का विरोध किया. सभी ने एक सुर में हरियाणा सरकार से स्कूल खुलवाने की अपील की. वही प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के स्टेट प्रेसिडेंट रमेश डागर ने कहा कि जब सभी तरह के व्यापार, दुकानें खुली हुई हैं और रैलियों में बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं तो स्कूल क्यों बंद हैं.

ये भी पढ़ें:फरीदाबाद: बंद पड़ी बीमा पॉलिसी को चालू करनवाने के नाम पर ठगी करने वाले दो गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि स्कूल नहीं खुलने से बच्चे दिशाहीन, मानसिक रूप से कमजोर और चारदिवारी में बंद हो गए हैं. इससे शिक्षा का भी नुकसान हो रहा है. सरकार से माग कर रहे है कि जल्द जल्द सभी स्कूल खोल दें ताकि बच्चे की पढ़ाई अच्छे से हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details