हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बल्लभगढ़ में कंपनी वर्कर की चाकुओं से गोदकर हत्या, साथी कर्मचारियों ने किया जोरदार प्रदर्शन - बल्लभगढ़ में कर्मचारियों का प्रदर्शन

Faridabad Crime News: बल्लभगढ़ में स्थित श्याम टेक कंपनी के कर्मचारी की अज्ञात बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. कर्मचारी की हत्या के बाद गुस्साए कर्मचारियों ने रविवार को कंपनी में जमकर प्रदर्शन किया और कंपनी प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए.

worker murder in ballabhgarh
worker murder in ballabhgarh

By

Published : Dec 26, 2021, 6:50 PM IST

फरीदाबाद:बल्लभगढ़ के सेक्टर-58 में स्थित श्याम टेक कंपनी के कर्मचारी नीरज को तीन दिन पहले अज्ञात बदमाशों ने चाकुओं से गोद डाला था, जिसके बाद उसकी उपचार के दौरान दिल्ली सफदरजंग में मौत (worker murder in ballabhgarh) हो गई. कर्मचारियों का आरोप है कि कंपनी के प्रबंधकों ने कर्मचारी के बचाव के लिए उसे कंपनी में भी नहीं घुसने दिया. जिसके बाद आरोपियों ने उसकी चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. पुलिस अभी तक आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है. पुलिस की कार्यशैली भी ठीक नहीं है.

हालांकि मौके पर पहुंचे एसीपी ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा और मामले की गहनता से जांच की जाएगी. मिली जानकारी के अनुसार नीरज पिछले कई सालों से श्याम टेक कंपनी में काम कर रहा था. 3 दिन पहले जब वह छुट्टी के बाद घर जा रहा था तो कंपनी के गेट पर ही अज्ञात बदमाशों ने उस पर हमला बोल दिया. जब वह जान बचाने के लिए कंपनी के अंदर जाने लगा तो गेट पर तैनात चौकीदारों ने उसको अंदर घुसने नहीं दिया.

इसी कंपनी में काम करता था मृतक कर्मचारी

ये भी पढ़ें-Palwal Crime News: नशे में धुत व्यक्ति ने गला दबाकर की पत्नी की हत्या, शव बाथरूम में छुपाकर हुआ फरार

इसके बाद हमलावरों ने उसको चाकू मार दिए. जिसके बाद घायल अवस्था में उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर उसकी आज मौत हो गई. मौत के बाद गुस्साए कर्मचारियों ने रविवार को कंपनी में जमकर प्रदर्शन किया और कंपनी प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए. उनका कहना है कि सरेआम कर्मचारी की हत्या कर दी गई, लेकिन ना तो कंपनी प्रबंधन ने उसकी कोई मदद की और ना ही पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई की है.

वहीं मौके पर पहुंचे एसीपी दलबीर सिंह ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी और अन्य माध्यमों से जांच कर रही है. जल्द ही आरोपियों की तलाश कर ली जाएगी और आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. एसीपी ने बताया कि कंपनी में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं. हत्या के कारणों का भी अभी तक नहीं पता चला है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details