हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद: किरण मेमोरीयल स्कूल के प्रिंसिपल पर करोड़ों रुपये के घोटाले का आरोप - गबन किरण मेमोरियल फरीदाबाद

ईश्वर सिंह पर आरोप लगे हैं कि उसने स्कूल के लिए पट्टे पर दी जाने वाली जमीन में अपनी हिस्से की जमीन को रिकार्ड नहीं चढाया. रिकॉर्ड में केवल स्व. रणसिंह की जमीन पट्टा लिखवाया गया है. स्वर्गीय रणसिंह की पत्नी जगवती ने बताया कि वो आधे स्कूल‌ हिस्सेदार है, लेकिन ईश्वर सिंह पूरे स्कूल पर कब्जा करके बैठा हुआ है.

Principal of Kiran Memorial School of faridabad accused of crores rupees scam
किरण मेमोरीयल स्कूल के प्रिंसिपल पर करोड़ों रुपये के घोटाले का आरोप

By

Published : Nov 16, 2020, 7:08 PM IST

फरीदाबाद:गांव जंवा में चल रहे किरण मेमोरीयल पब्लिक हाई स्कूल में कोरोडों रुपये के घोटाले का मामला सामने आया है. स्कूल के प्राधानाचार्य ईश्वर सिंह पर घोटाला करने का आरोप लगा है और ये आरोप लगाया है किरण शिक्षा समिति के संस्थापक स्वर्गीय रणसिंह के पत्नी जगवती ने.

बता दें कि किरण शिक्षा समिति की स्थापना स्वर्गीय रणसिंह ने की थी. इसी समिति के द्वारा किरण मेमोरीयल पब्लिक हाई स्कूल खोला गया. स्कूल की शुरूआत स्वर्गीय रणसिंह ने अपने छोटे भाई ईश्वर सिंह के साथ मिलकर की थी. रणसिंह के गुजर जाने के बाद उनकी पत्नी जगवती और पुत्र ने स्कूल में लगातार समय देना शुरू किया. स्कूल में रोजाना जाने और कागजों की जांच पडताल करने के बाद स्वर्गीय रणसिंह के परिवार को पता चला कि स्कूल में करोडों रुपये का घोटाला किया जा रहा है और यह घोटाला कोई और नही बल्कि स्वर्गीय रणसिंह का छोटा भाई कर रहा है, जो स्कूल में हिस्सेदार भी है. पीडित परिवार ने पाया कि स्कूल खोलते समय भूमि रिकॉर्ड को लेकर ईश्वर सिंह की तरफ से गड़बड़ झाला किया गया.

किरण मेमोरीयल स्कूल के प्रिंसिपल पर करोड़ों रुपये के घोटाले का आरोप, देखिए वीडियो

'गड़बड़ी कर पीड़ित परिवार को समिति से निकाला'

आरोप है कि ईश्वर सिंह ने स्कूल के लिए पट्टे पर दी जाने वाली जमीन में अपनी हिस्से की जमीन को रिकार्ड नहीं चढाया. रिकॉर्ड में केवल स्व. रणसिंह की जमीन पट्टा लिखवाया गया है. स्वर्गीय रणसिंह की पत्नी जगवती ने बताया कि वो आधे स्कूल‌ हिस्सेदार है, लेकिन ईश्वर सिंह पूरे स्कूल पर कब्जा करके बैठा हुआ है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि किरण शिक्षा समिति में वो पहले पद पर नियुक्त थे, लेकिन ईश्वर सिंह ने धोखेबाजी करके उनकों समिति के पद से हटा दिया है और समिति में अपने चाहने वालों को पदों पर बैठा दिया है. पीड़ित जगवती ने बताया कि संस्था द्वारा चलाए जा रहे स्कूल के धन को ईश्वर स‌िंह अपनी निजी फायदे के लिए इस्तेमाल कर रहा है.

'बच्चों को फर्जी रसीद देकर अपने खाते में ट्रांसफर की फीस'

स्वर्गीय रणसिंह की पत्नी जगवती ने बताया कि जब उन्होंने स्कूल के खाते जांचे तो पता चला कि स्कूल के 10वीं और 12वीं के बच्चों की फीस ली तो जा रही है, लेकिन ईश्वर सिंह उस फीस को संस्था के खाते में जमा नहीं करवा रहा है और बच्चों को फर्जी रसीदे दी जा रही हैं. ईश्वर सिंह ने संस्था के पैसों से अपना निजी स्कूल तैयार कर लिया है. स्व. रणसिंह की पत्नी जगवती ने बताया कि जब स्कूल में हो रहे करोडों रुपये के घोटाले की शिकायत सबूतों सहित उन्होंने पुलिस को दी तो पुलिस ने उनके ही खिलाफ मामला दर्ज कर दिया. पुलिस के दर्जनों चक्कर लगाने के बाद ईश्वर सिंह के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज किया गया, लेकिन आज तक भी ईश्वर स‌िंह की गिरफ्तारी नहीं हुई है और ना ही उनके ऊपर दर्ज किए गए मामले को रद्द किया गया है.

पुलिस नहीं कर रही है कार्रवाई- पीड़ित परिवार

जगवती देवी ने बताया कि कहा कि ईश्वर सिंह स्कूल की सारी प्रॉपर्टी को हड़पना चाहता है. शिक्षा विभाग के अधिकारी स्कूल की जमीन की जांच कर चुके हैं, लेकिन किसी ने भी कोई कार्रवाई नहीं की है. अपना हक पाने के लिए वो अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन स्कूल में उनका हिस्सा नहीं मिल रहा है ना ही ईश्वर सिंह के खिलाफ कोई कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़िए:अनलॉक 5 में इन समस्याओं और बदलाव के साथ खुल गए स्कूल

ABOUT THE AUTHOR

...view details