हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीवर के पानी से जाम हुई गली, गर्भवती महिला ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार, चेकअप के लिए नहीं जा पा रही अस्पताल - गर्भवती महिला सीएम खट्टर ट्वीट सीवरेज समस्या फरीदाबाद

फरीदाबाद की पर्वतीय कॉलोनी की गली नंबर 74 में फैली गंदगी के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसकी शिकायत दीक्षा नाम की गर्भवती महिला ने ट्वीट के माध्यम से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार को की है.

Pregnant woman of faridabad tweets cm manohar lal regarding drainage problem
सीवरेज समस्या को लेकर गर्भवती महिला ने मुख्यमंत्री को ट्वीट कर लगाई मदद की गुहार

By

Published : Mar 19, 2021, 9:22 AM IST

Updated : Mar 19, 2021, 11:44 AM IST

फरीदाबाद:नगर निगम फरीदाबाद अपने कर्मचारियों की कारगुजारी के चलते हमेशा ही सुर्खियों में बना रहता है. लापरवाही और भ्रष्टाचार किस तरह से नगर निगम में पैर पसार चुका है, इसके दर्जनों उदाहरण देखने को मिलते हैं. भ्रष्टाचार के चलते अब तक करीब दर्जनभर व अधिकारी यहां से सस्पेंड हो चुके हैं. बावजूद उसके भी नगर निगम फरीदाबाद के अधिकारी लापरवाही बरतने में जरा भी परहेज नहीं करते हैं.

जिसका ताजा उदाहरण है पर्वतीय कालोनी की गली नंबर 74. ये वही गली है जहां पर कुछ समय पहले एक दुल्हन ने अपनी बारात ना पहुंचने को लेकर मुख्यमंत्री को ट्वीट कर चारों तरफ फैली गंदगी और सीवरेज के पानी शिकायत की थी. जिसके बाद रातों-रात नगर निगम प्रशासन की तरफ से गली को साफ कर चलने लायक बना दिया गया, लेकिन शादी हो जाने के बाद फिर से नगर निगम अपने पुराने रूप में आ गया है.

सीवरेज समस्या को लेकर गर्भवती महिला ने मुख्यमंत्री को ट्वीट कर लगाई मदद की गुहार

ये भी पढ़ें:युवती ने सीएम को ट्वीट कर लगाई गुहार, '16 को मेरी शादी है, कैसी आएगी बारात'

यूं तो आनन-फानन में 43 लाख का स्टीमेट बनाकर सीवर लाइन डालने का काम शुरू होना था, लेकिन समय खत्म होने के बावजूद भी आज तक वो काम शुरू नहीं हुआ है और अब इस गंदगी और सीवरेज के पानी से परेशान होकर एक गर्भवती महिला ने मुख्यमंत्री को ट्वीट कर शिकायत की है.

ये भी पढ़ें:गन्नौर: फैक्ट्रियों के दूषित पानी से ग्रामीणों को बीमारी फैलने का खतरा

महिला का कहना है कि उसे रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल जाना पड़ता है, लेकिन सीवर का पानी भरा होने से उसे परेशानी हो रही है. ये समस्या केवल दो महिलाओं की ही नहीं बल्कि पूरी गली की है. 74 नंबर गली में ही रहने वाली दीक्षा जोशी नामक गर्भवती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री मनोहर लाल, कमिश्नर यशपाल यादव को ट्वीट कर कहा है कि वो गर्भवती हैं. गली में कई महीने से गंदा पानी भरा हुआ है. घर से बाहर निकल कर दवाई लेेने जाने के लिए भी रास्ता नहीं बचा है. उन्होंने ये भी कहा कि पिछले महीने नई सीवर लाइन डालने के लिए 43 लाख रुपये का एस्टीमेट भी बना था, लेकिन अभी तक नगर निगम ने कार्य शुरू नहीं किया है.

ये भी पढ़ें:खुले सीवर दे हैं हादसों को न्योता, प्रशासन को नहीं खबर

उधर चीफ इंजीनियर रामजीलाल का कहना है कि पर्वतिया कॉलोनी में नई सीवर लाइन डालने का कार्य क्यों शुरू नहीं हो सका है. इसको लेकर एक्सईएन से जवाब मांगा है. अब देखना ये होगा इस पर कार्यवाही कब तक होती है.

Last Updated : Mar 19, 2021, 11:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details