फरीदाबाद: बल्लभगढ़ के नागरिक अस्पताल (Ballabgarh Civil Hospital) में मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है. यहां गुरुवार सुबह 9 बजे गर्भवती महिला को लेकर उसकी मां अस्पताल लेकर पहुंची. यहां जानकारी ना मिलने पर लगभग आधे घंटे तक गर्भवती की मां इधर से उधर घूमती रही. जिसके बाद गर्भवती की मां वापस आई तो देखा कि ऑटो में ही उनकी बेटी ने बच्ची को जन्म (Ballabhgarh baby girl born in auto) दे दिया.
जिसके बाद आनन-फानन में अस्पताल प्रशासन ने जच्चा-बच्चा को वार्ड में शिफ्ट कराया. सूचना के बाद हाल चाल जानने जच्चा-बच्चा के पास बल्लभगढ़ एसएमओ और इमरजेंसी डॉक्टर गर्भवती मिलने पहुंची. महिला ने बताया कि वो पहली बार अस्पताल आई है. उसे जानकारी नहीं थी कि कहां पर डिलीवरी होती है. परंतु किसी ने उन्हें बताया कि इमरजेंसी वार्ड से पर्ची कटती है. उसके बाद जच्चा-बच्चा वार्ड में शिफ्ट किया जाता है.