फरीदाबाद: जिले में कम बिजली आपूर्ति से लोग परेशान हैं. लोगों का कहना है कि दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लोगों को 24 घंटे बिजली देने के दावे करती है. लेकिन हकीकत कुछ और ही है. तिकोना पार्क की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल मार्केट में ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण पिछले 30 घंटे से ज्यादा समय से बिजली आपूर्ति ठप पड़ी है.
दुकानदारों ने कई बार ऑनलाइन कम्पलेंट की. लेकिन फिर भी बिजली आपूर्ति चालू नहीं की जा सकी. ऑनलाइन शिकायत के बाद 'बिजली आपूर्ति चालू की जा चुकी है' इस तरह के झूठे मैसेज मोबाइल पर बिजली विभाग की ओर से जरुर आ रहे हैं.