फरीदाबाद :बारिश से मिली कुछ दिनों की राहत के बाद फरीदाबाद में एक बार फिर प्रदूषण का साया देखने को मिला. हवा में घुले प्रदूषण को साफ तौर पर आंखों से देखा जा सकता था. दिवाली के अगले दिन प्रदूषण के लेवल में ख़ासी बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. फरीदाबाद के सेक्टर 16-A में एयर क्वालिटी इंडेक्स का लेवल 428 तक पहुंच गया. दमघोंटू ज़हर के चलते लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में ख़ासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
क्या कह रहे हैं स्थानीय लोग ? :हवा में ज़हर से परेशान लोगों से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि दो से तीन दिन पहले मौसम बिल्कुल साफ था. पिछले दिनों हुई बारिश से हवा में पॉल्यूशन भी ख़त्म हो चुका था लेकिन दिवाली के अगले दिन एक बार फिर सिटी पर प्रदूषण की चादर देखने को मिल रही है. वे इसके लिए दिवाली के दिन छोड़े गए पटाखों को जिम्मेदार मान रहे हैं. लोगों ने बताया कि आज जैसे ही उनकी आंखें खुली तो आसमान में प्रदूषण की धुंध साफ तौर पर देखने को मिल रही थी और उन्हें आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी हो रही थी. उनका मानना था कि भले ही पटाखों पर रोक लगी हो लेकिन पब्लिक है कि मानती नहीं है और जमकर पटाखे फोड़े गए. प्रदूषण से जूझने के बावजूद लोग जागरुक नहीं हो रहे हैं और खूब पटाखे फोड़े गए. अब लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है.
जागरुकता की जरूरत :साफ है कि कहीं ना कहीं पटाखों ने प्रदूषण के ज़हर को बढ़ाया है और अब सभी को सांसों से जुड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अब ऐसे में जरूरत है कि लोग प्रदूषण को लेकर जागरुक हो और प्रदूषण को रोकने के उपायों को पूरी शिद्दत से फॉलो करें, तभी जाकर पॉल्यूशन की इस समस्या से कुछ हद तक राहत मिल सकेगी वर्ना ऐसे ही हालात दिन पर दिन बिगड़ते चले जाएंगे.