फरीदाबाद:दिल्ली सहित पूरा एनसीआर बढ़ते प्रदूषण की समस्या से जूझ रहा है. प्रदूषण जैसे खतरनाक समस्या का समाधान होता भी नजर नहीं आ रहा है, क्योंकि जिस तरह से अब प्रदूषण बार-बार बढ़ रहा है उससे साफ जाहिर होता है कि प्रशासन के प्रदूषण को लेकर किए गए इंतजाम नाकाफी हैं.
600 के पार पहुंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स
प्रदूषण का स्तर (एक्यूआई) जहां दिवाली के बाद 300 के पार था वो 15 नवंबर को 600 के पार जा चुका है. जिससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि फरीदाबाद में किस तरह से प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है. फरीदाबाद में सैकड़ों कंपनियों से निकलने वाला जहरीला धुआं आसमान में धुंध की चादर बनकर फैला हुआ है और ये जहरीला धुआं सांस के जरिए लोगों के अंदर जा रहा है जो उनकी सेहत पर भी प्रभाव डाल रहा है.
दिल्ली से सटे फरीदाबाद में भयानक प्रदूषण, देखें वीडियो ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण, बढ़ने लगी आंखों में जलन व एलर्जी की समस्या
पेड़ों पर हो रहा छिड़काव, कंस्ट्रक्शन पर भी रोक
नगर निगम के द्वारा प्रदूषण को कम करने के लिए पेड़ों और सड़क पर पानी के छिड़काव की बात कही जा रही है. कंस्ट्रक्शन के काम को रोकने की बात भी कही जा रही है. साथ ही एनसीआर में तमाम प्राइवेट और सरकारी स्कूल बंद हैं, लेकिन जिस तरह से प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है ये एक चिंता का विषय है.
प्रदूषण रोकने के लिए टीम गठित
वहीं प्रदूषण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि विभाग तो अपना काम कर ही रहा है. इस बारे में लोगों का जागरूक होना भी बहुत जरूरी है तभी इस प्रदूषण की समस्या से निजात पाया जा सकता है. अधिकारियों के मुताबिक प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए उन्होंने जगह-जगह अपनी टीमें गठित की हुई हैं और नगर निगम की मदद से इस पर अंकुश लगाने की कोशिश की जा रही है.