फरीदाबाद:पुलिस नेविकास चौधरी का शव अभी तक परिजनों को नहीं सौंपा है. जिस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने अपने समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री के प्रोग्राम में विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है. जिसके बाद कांग्रेस के सभी समर्थक प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर के साथ नागरिक अस्पताल फरीदाबाद से बाहर जाने लगे तो पुलिस ने मुख्य दरवाजे पर ही उनको रोक दिया.
फरीदाबाद में आज सीएम का कार्यक्रम, अशोक तंवर ने दी विरोध की धमकी, पुलिस ने रोका - vikas chaudhary
विकास चौधरी के शव को लेकर कांग्रेस और पुलिस प्रशासन आमने-सामने आ चुकी है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने सीएम के प्रोगाम में विरोध करने का फैसला किया है. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें समर्थकों के साथ अस्पताल के अंदर ही रोक लिया.
कांग्रेस समर्थकों ने अपने हाथों में काले झंडे लेकर और बैनर लेकर बीजेपी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन करते हुए कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि गुरुवार को पुलिस खुद विकास चौधरी के शव को देना चाहती थी, अब परिजन शव को लेना चाह रहे हैं तो पुलिस शव को नहीं दे रही है.
कांग्रेस का कहना है कि शव देने की बजाय पुलिस कागजात का बखेड़ा खड़ा कर रही है, जबकि गुरुवार को वो खुद शव को परिजनों को देना चाहते थे. फिलहाल पुलिस और कांग्रेस समर्थकों को बीच भिड़ंत के आसार लग रहे हैं. जिसको ध्यान में रखते हुए पुलिस ने समर्थकों अस्पताल के अंदर ही रोक दिया है.