फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां चार दिन पहले एक लड़की की मौत हो गई थी. परिवारवालों ने मौत को स्वाभाविक मानकर उसे दफना दिया गया था. लेकिन 4 दिन बाद जब आसपास के सीसीटीवी खंगाले गए तो कहानी कुछ और निकलकर सामने आई. ऐसा अचानक क्या हुआ जो 4 दिन पहले दफन आई गई लड़की की लाश को निकालने के लिए पुलिस प्रशासन कब्रिस्तान पहुंच गया. आइए बताते हैं आपको कहानी क्या है?
ये पूरा मामला फरीदाबाद के पल्ला क्षेत्र में बने कब्रिस्तान का है. यहां चार दिन पहले 17 साल की लड़की की लाश दफनाई गई था. लड़की की मौत 13 तारीख को हुई थी. परिवार वालों को उसकी लाश घर में पंखे से लटकी मिली थी. घर के लोगों ने इसे आत्महत्या का मामला माना. इसके बाद धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार उसके शव को दफना भी दिया. लेकिन घटना में रोचक मोड़ तब आया जब मृतक लड़की के भाई को इस आत्महत्या पर शक हुआ. मृतका के भाई ने घर के आस-पास लगे सीसीटीवी खंगाले. सीसीटीवी में कुछ ऐसा दिखा जिससे उसका शक यकीन में बदल गया.