फरीदाबाद:हरियाणा के जिला फरीदाबाद में इन दिनों मसाज पार्लर की आड़ में अवैध धंधा किया जा रहा है. लगातार इसके खिलाफ लोग शिकायत भी करते हैं और यही वजह है, कि आज बदरपुर बॉर्डर के पास फरीदाबाद बाईपास रोड स्थित ब्यूटी वर्ल्ड हेल्थ स्पा के नाम से मसाज पार्लर चलाया जा रहा था. जिसमें मसाज के अलावा और भी कई तरह के गलत काम हो रहे थे. जिसकी सूचना पुलिस को मिली कि इस स्पा में गलत काम हो रहे हैं.
बुधवार को मौके पर पुलिस हेडक्वार्टर के एसीपी अभिमन्यु ,सेक्टर 37 के एसएचओ सुरेंद्र महिला, सेक्टर 16 महिला थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी. जिसके तहत बताया जा रहा है 4 लड़कियां और 2 लड़कों को हिरासत में लिया गया है. हालांकि पुलिस ने मीडिया से बात करने से साफ तौर पर मना कर दिया.
वहां मौजूद स्थानीय निवासी ने बताया कि अचानक से पुलिस की 3 से 4 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और सीधे स्पा सेंटर में घुस गई. हमने देखा कुछ देर पुलिस अंदर और बाहर जांच करती रही. जिसके बाद यहां से अपने साथ कई लड़कियों को और कुछ लड़कों को गाड़ी में अपने साथ बिठा कर ले गई है. सूत्रों के हवाले से खबर यह भी है, कि हिरासत में ली गई लड़कियों में से एक लड़की नाबालिग भी है. हालांकि अभी कुछ भी कहना संभव नहीं होगा, क्योंकि अभी आधिकारिक तौर पर किसी तरह का स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है.
ये भी पढ़ें:पानीपत में 8 साल की बच्ची से रेप, स्कूल से लौट पार्क में खेलने गई थी पीड़िता, हालत नाजुक
आपको बता दें कि फरीदाबाद में जगह-जगह स्पा सेंटर के नाम पर अवैध धंधा किया जा रहा है. हालांकि ऐसा नहीं है कि पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. पुलिस कार्रवाई भी करती है. लेकिन उसके बावजूद भी इस तरह का धंधा पूरे फरीदाबाद में पैर पसार रहा है. कई बार देखा गया है, कि पुलिस गिरफ्तार करके स्पा सेंटर में काम करने वाली लड़कियों को साथ ले जाती है. लेकिन वह लड़कियां फिर से जमानत पर बाहर आकर इसी काम में जुट जाती है. जिसको लेकर फरीदाबाद पुलिस अपने मुखबिर की सूचना के अनुसार इस तरह के स्थानों पर छापेमारी करती है.