फरीदाबाद:किसान आंदोलन को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. किसानों के आगमन की सूचना पर पुलिस ने बदरपुर बॉर्डर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. पुलिस ने मौके पर वाटर कैनन और पुलिस बल भी तैनात कर दिया है.
किसान आंदोलन का 11वां दिन: दिल्ली-फरीदाबाद बदरपुर बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी
किसानों के बदरपुर बॉर्डर पर आने की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है. प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात किया है.
Police forces Delhi-Faridabad Badarpur border
दरअसल तीन कृषि कानून को लेकर किसान दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए हैं. किसानों का कहना है कि जबतक उनकी मांगों को नहीं माना जाता तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. इसकी को लेकर किसान लगातार दिल्ली कूच कर रहे हैं. किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए प्रदर्शन पूरी तरह मुस्तैद है.