फरीदाबाद: निकिता तोमर हत्याकांड में फैसला आ चुका है. फास्ट ट्रैक कोर्ट के जज सरताज बासवाना ने तौसीफ और रेहान को दोषी करार दिया है. वहीं अजरुद्दीन को कोर्ट ने बरी कर दिया है. दोषियों को सजा का एलान शुक्रवार को किया जाएगा.
इससे पहले मुख्य आरोपी तौसीफ, रेहान और अजरू को अदालत लाया गया था. केस की गंभीरता को देखते हुए फरीदाबाद कोर्ट के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. बता दें कि, ये केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में चल रहा है. इसको लेकर कोर्ट के गेट पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी.
क्या है निकिता हत्याकांड ?
बता दें कि 26 अक्टूबर 2020 को निकिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी. निकिता जिस समय कॉलेज से बाहर निकल रही थी उस समय तौसीफ वे रेहान कॉलेज के बाहर गाड़ी लेकर उसका इंतजार कर रहे थे. जैसे ही कॉलेज के गेट से निकिता बाहर निकली तो तौसीफ ने उसे गाड़ी में बैठाने को लेकर खींचतान की लेकिन निकिता गाड़ी में नहीं बैठी. जिसके बाद उसने बंदूक से निकिता तोमर के सिर में गोली मार दी और दोनों गाड़ी लेकर वहां से फरार हो गए.