हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'चीटर गैंग' का खुलासा, कांग्रेस विधायक के नकली दस्तावेजों से बना रहे थे आधार कार्ड - आधार कार्ड

पुलिस ने विधायक के नकली लेटर हेड का इस्तेमाल कर आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. ये गिरोह तिगांव से कांग्रेसी विधायक ललित नागर का फर्जी लेटर हेड इस्तेमाल करके, ऐसे लोगों के आधार कार्ड बनवा रहे थे जिनके पास किसी भी तरह का रिहाइश प्रमाण पत्र नहीं है.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jun 26, 2019, 5:27 AM IST

Updated : Jun 26, 2019, 7:24 AM IST

फरीदाबादः जिला पुलिस ने विधायक के नकली लेटर हेड का इस्तेमाल कर आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. ये गिरोह तिगांव से कांग्रेसी विधायक ललित नागर का फर्जी लेटर हेड इस्तेमाल करके, ऐसे लोगों के आधार कार्ड बनवा रहे थे जिनके पास किसी भी तरह का रिहाइश प्रमाण पत्र नहीं है.

फरीदाबाद पुलिस की गिरफ्त में आया ये गिरोह हजार से 12सौ रुपए में किसी भी व्यक्ति को भारत का निवासी बनवा देते थे. अपने इस काम को अंजाम देने के लिए गिरोह के बदमाश तिगांव से कांग्रेसी विधायक ललित नागर का फर्जी लेटर हेड इस्तेमाल करते थे.

फिल्मी अंदाज में 'चीटर गैंग' का खुलासा, देखें वीडियो

मामले में ललित नागर को पिछले 6 महीने से शिकायत मिल रही थी. जिसके आधार पर उन्होंने खुद भी खोजबीन करने की कोशिश की लेकिन इसके बावजूद भी लगातार फर्जी लेटर हेड के आधार पर आधार कार्ड बनाने का सिलसिला चलता रहा. उसके बाद 2 महीने पहले करीब विधायक ललित नागर ने पुलिस को इसकी लिखित शिकायत दी.

फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ने के लिए पुलिस और विधायक के समर्थकों द्वारा एक रणनीति बनाई गई और पुलिस द्वारा फर्जी ग्राहक इस गिरोह के पास भेजा गया. जैसे ही ग्राहक उनके पास पहुंचा उन्होंने फर्जी ग्राहक से 12सौ रुपए लेकर उसका आधार कार्ड बनाना शुरू कर दिया. इसी बीच इशारा पाकर पुलिस ने 5 आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया.

Last Updated : Jun 26, 2019, 7:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details