फरीदाबाद: हरियाणा के जिला फरीदाबाद में बढ़ते हुए कोरोना मामलों के चलते फरीदाबाद पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है . फरीदाबाद में एक तरफ बिना मास्क चलने वाले लोगों के चालान (violating Corona rules in faridabad) किए जा रहे हैं. वही बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल के भी कोविड नियमों की पालना नहीं करने को लेकर चालान किए जा रहे हैं. सोमवार को फरीदाबाद पुलिस ने ऐसे पांच मॉल्स के चालान काटे हैं. बता दें कि सरकार अबतक 13 जिलों में पाबंदियों का ऐलान कर चुकी है. इन जिलों में फरीदाबाद को भी शामिल किया गया है.
महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा के तहत मॉल्स के सभी वर्कर्स के साथ शॉपिंग करने आए लोगों के लिए वैक्सीन लगवाना अनिवार्य किया गया है. शॉपिंग मॉल्स में जहां पर एक साथ ज्यादा लोग इकट्ठे हो रहे हैं. वहां पर पुलिस निगरानी रखे हुए हैं. फरीदाबाद पुलिस के द्वारा बिग बाजार, एल्डिगो, ईएफ-3, एसएल और सिल्वर सिटी मॉल में 5000 रुपये के चालान काटे हैं. इन मॉल्स में चेकिंग के दौरान पाया कि मॉल में काम करने वाले कर्मचारियों ने वैक्सीन नहीं लगवा रखी है. ग्राहक मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं, जिस पर कार्रवाई करते हुए यह चालान किए गए हैं.
फरीदाबाद पुलिस के द्वारा 1 जनवरी से लेकर अब तक 3586 चालान किए गए हैं. इनसे 17 लाख 93 हजार का जुर्माना वसूला गया है. पिछले साल से अब तक 7, 63,20,500 का जुर्माना किया गया है. घर से बाहर जाते समय अपना आईडी कार्ड और टीकाकरण के मैसेज/सर्टिफिकेट की हार्ड या सॉफ्ट कॉपी रखना बेहद जरूरी है.