फरीदाबाद: घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है, लेकिन फिर भी कुछ लोग लापरवाही कर रहे हैं. ऐसे ही मास्क ना पहनने वालों के खिलाफ पुलिस ने चालान करने का अभियान चलाया हुआ है. इसी अभियान के तहत पुलिस ने सोमवार को अजरौंदा चौक पर नेशनल हाइवे से गुजरने वाले वाहनों की चेकिंग की और जो लोग बिना मास्क पहने गाड़ी चला रहे थे उनके चालान काटे.
पुलिस चालान काटने के साथ-साथ मास्क को लेकर जागरूकता अभियान भी चला रही है. जो लोग बेहद गरीब हैं और मास्क नहीं खरीद सकते, उनको पुलिस मास्क भी वितरित कर रही है.
फरीदाबाद में बिना मास्क घूम रहे लोगों के पुलिस ने काटे चालान. ये भी पढ़ें: हरियाणा में मिले 119 नए कोरोना मरीज, गुरुग्राम में एक्टिव केस 2 हजार के पार
पुलिस इंस्पेक्टर सुभाष ने बताया कि कमिश्नर ऑफ पुलिस के दिशा निर्देश पर वह बिना मास्क वाले लोगों के चालान कर रहे हैं. जिन लोगों के पास मास्क नहीं है उनको मास्क भी वितरित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके.
लोगों से अपील बिना मास्क ना निकलें बाहर
पुलिस द्वारा अभियान चलाकर जो लोग मास्क बिना पहने घर से बाहर निकल रहे हैं. उनके चालान भी काटे जा रहे हैं और उनको मास्क भी दिए जा रहे हैं. इसके अलावा पुलिस जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को मास्क के प्रति जागरूक भी कर रही है. इस दौरान लोगों से अपील भी की जा रहा है कि वह बिना मास्क के बाहर ना निकलें, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके.
बता दें कि, फरीदाबाद में कोरोना वायरस की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है. जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. फरीदाबाद में कुल कोरोना मरीज 1277 हैं, जबकि एक्टिव केस की संख्या 864 पहुंच गई है. वहीं कोरोना की वजह से जिले में मरने वालों की संख्या 28 हो गई है.