हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पुलिस कमिश्नर ने मेट्रो में सुरक्षा का लिया जायजा, सुविधाओं को लेकर यात्रियों से की बातचीत - मेट्रो सुरक्षा को लेकर मंथन

दिल्ली से सटे फरीदाबाद में पुलिस कमिश्नर ने सोमवार को मेट्रो सुरक्षा का जायजा लिया. उन्होंने खुद मेट्रो में सफर किया और अधिकारियों के साथ मेट्रो सुरक्षा को लेकर मंथन किया. (Police Commissioner inspected security of Metro)

Police commissioner stock of metro security in Faridabad
पुलिस कमिश्नर ने मेट्रो में सुरक्षा का लिया जायजा

By

Published : Mar 27, 2023, 10:55 PM IST

फरीदाबाद:सोमवार को पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने मेट्रो में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने के लिए यात्रियों के साथ मेट्रो में सफर किया. इस दौरान उनसे मेट्रो में सुरक्षा व्यवस्था का फीडबैक लिया. इस अवसर पर उनके साथ डीजीपी मुख्यालय नीतीश कुमार अग्रवाल, डीसीपी सेंट्रल मुकेश कुमार मल्होत्रा, सीआईएसफ व डीएमआरसी के अधिकारी अपनी टीम के साथ मौजूद रहे.

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि मेट्रो में यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने आज मेट्रो में यात्रियों के साथ सफर किया. इस दौरान नागरिकों की सुरक्षा के लिए किए गए इंतजाम का निरीक्षण भी किया गया. साथ ही पुलिसकर्मियों तथा मेट्रो स्टेशन पर तैनात सीआईएसएफ के कर्मचारियों को अहम दिशा निर्देश दिए गए हैं.

पुलिस आयुक्त ने फरीदाबाद के मेट्रो थाने का निरीक्षण किया. जहां पर उन्होंने थाना परिसर का भ्रमण करते हुए थाने के रिकॉर्ड की जांच की. वहीं, पुलिसकर्मियों से बातचीत करके उन्हें नागरिकों की सुरक्षा के हित में जरूरी दिशा निर्देश दिए. इसके साथ ही पुलिस आयुक्त ने सीआईएसएफ, दिल्ली मेट्रो, डॉग स्क्वॉड के अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक की. जिसमें उन्होंने हरियाणा पुलिस, सीआईएसएफ तथा दिल्ली मेट्रो के बीच समन्वय स्थापित करके किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उसका जल्द से जल्द निपटारा करने के दिशा निर्देश दिए. ताकि नागरिकों की सुरक्षा सुदृढ़ की जा सके.

मेट्रो में सुरक्षा की जांच करने के लिए पुलिस आयुक्त ने ओल्ड फरीदाबाद मेट्रो स्टेशन से यात्रियों के साथ मेट्रो में सवार होकर सेक्टर 28 तक यात्रा की. जिसमें उन्होंने यात्रियों के साथ बातचीत करके मेट्रो में नागरिकों की सुरक्षा के बारे में फीडबैक लिया. जिसमें यात्रियों ने बताया कि वह मेट्रो को सुरक्षा व्यवस्था बहुत ही मजबूत है और वह मेट्रो में सफर करते समय सुरक्षित महसूस करते हैं.

ये भी पढ़ें:सीएम फ्लाइंग का राशन की दुकान पर छापा, आस-पास की दुकानों में मची हलचल

यात्रियों ने पुलिस आयुक्त द्वारा समय-समय पर विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करके इस कदम की सराहना करते हैं. पुलिस आयुक्त ने मेट्रो स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरों की जांच की. तथा इसके साथ ही उन्होंने मेट्रो स्टेशन पर तैनात सीआईएसएफ के कर्मचारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि नागरिकों की सुरक्षा सबसे अधिक महत्वपूर्ण है. मेट्रो स्टेशन पर तैनात पुलिसकर्मी बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहे हैं. वह इसी प्रकार नागरिकों की सुरक्षा में अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करते रहें. ताकि हर नागरिक यात्रा करते समय सुरक्षित महसूस कर सके.

ये भी पढ़ें:पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के बाद हत्या का मास्टर माइंड गिरफ्तार, मानेसर में 4 लोगों को उतारा था मौत के घाट

ABOUT THE AUTHOR

...view details