हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में व्यापारी से फिरौती मांगने का मामला, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार - फरीदाबाद में व्यापारी से फिरौती

फरीदाबाद में व्यापारी से फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. तीनों ही आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं. जो अभी दिल्ली में किराये पर रह रहे थे.

ransom from businessman in Faridabad
ransom from businessman in Faridabad

By

Published : Mar 16, 2023, 5:55 PM IST

फरीदाबाद में व्यापारी से फिरौती मांगने के आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. फरीदाबाद डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों की पहचान विशाल, हिमांशु तथा नवीन के रूप में हुई है. आरोपी विशाल झज्जर के डीघल का रहने वाला है. आरोपी हिमांशु व नवीन रोहतक जिले के रहने वाले हैं. तीनों आरोपी दिल्ली की कैपिटल ग्रीन सोसाइटी में किराए के मकान पर रहते हैं.

तीनों ही फाइनेंस का काम करते हैं. 15 मार्च को मुजेसर थाने में रंगदारी व षड्यंत्र की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसमें पीड़ित राहुल ने बताया कि आरोपी हिमांशु तथा नवीन गोछी उससे मिलने आए तथा उससे 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी. आरोपियों ने 20 हजार रुपये प्रतिमाह देने के लिए भी कहा. पीड़ित राहुल के मुताबिक फिरौती ना देने की सूरत में आरोपियों ने उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों को खिलाफ एफआईआर दर्ज मामले की तफ्तीश शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें- दुष्कर्म के आरोप में 4 बच्चों का पिता गिरफ्तार, फेसबुक पर हुई थी महिला से दोस्ती

इसके बाद फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को मात्र 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों का व्यापारी के साथ काफी साल पहले पैसों का लेनदेन चलता था, लेकिन साल 2020 में उनका लेन-देन खत्म हो गया. पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी बहुत ही शातिर किस्म की हैं जो फोन पर कोई धमकी नहीं देते, बल्कि आमने-सामने मिलकर सामने वाली पार्टी पर दबाव बनाते हैं. पुलिस पूछताछ पूरी होने के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details