फरीदाबाद: कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी हत्याकांड (vikas chaudhary murder case) में फरीदाबाद पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. इस हत्याकांड में फरार चल रहे मुख्य शूटर को पुलिस ने वीरवार को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी का नाम सज्जन उर्फ गोलू है, जो शार्प शूटर है. पुलिस के मुताबिक इसी ने ही विकास चौधरी को बिल्कुल नजदीक से गोली मारी थी. शुक्रवार को क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम शार्प शूटर सज्जन को क्राइम ऑफ सीन पर लेकर पहुंची.
आरोपी सज्जन ने पुलिस को अपना गुनाह कबूलते हुए मर्डर की पूरी कहानी बताई. इस हत्याकांड के मुख्य शूटर सज्जन उर्फ गोलू ने सीन ऑफ क्राइम पर बताया कि जिम से लगभग 50 मीटर दूर उन्होंने अपनी कार खड़ी की थी. जैसे ही विकास जिम से लौटकर अपनी कार में बैठा तो आरोपी भाग कर विकास की कार तक पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. कार के सामने से गोली सज्जन उर्फ गोलू ने ही चलाई थी. वारदात को अंजाम देने के बाद शार्प शूटर अपनी कार लेकर मौके से फरार हो गए.
इस पूरे मामले में 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले बदमाश कौशल को दुबई से गिरफ्तार कर लिया गया था. अभी तक मुख्य शार्प शूटर सज्जन पुलिस की गिरफ्त से बाहर था. वीरवार की देर रात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सज्जन को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जिसके बाद शुक्रवार को सज्जन को सीन ऑफ क्राइम पर लाया गया. जहां सज्जन ने वारदात की पूरी प्लानिंग को बताया कि कहां उन्होंने अपनी कार खड़ी की थी और कैसे विकास चौधरी को मौत के घाट उतारा.
कब और कैसे हुई थी हत्या? वीरवार, 27 जून 2019 की सुबह फरीदाबाद में कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी (vikas chaudhary murder case latest news) पर दिनदहाड़े कई राउंड फायरिंग की गई. सेक्टर-9 में हमलावरों ने विकास चौधरी को 8 से 10 गोलियां मारी. इसके बाद विकास को सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस वारदात को सुबह 9.05 बजे के करीब अंजाम दिया गया. जब विकास रोजाना की तरह सेक्टर-9 की HUDA मार्केट में जिम करने थे.