फरीदाबाद:सूबे के मोस्ट वॉन्टेड अपराधी कौशल को हरियाणा पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया. हरियाणा पुलिस ने एसटीएफ की मदद से कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस को कौशल की तलाश कांग्रेस नेता विकास चौधरी हत्याकांड सहित अनेक वारदातों में थी.
दिल्ली एयरपोर्ट पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
कौशल पर विकास चौधरी हत्याकांड के कारण रेड कार्नर नोटिस जारी किया गया था. इसी कारण जब कौशल दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा तभी एयरपोर्ट के अधिकारियों को उसपर शक हुआ और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दे दी. जिसके बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. कौशल स्पैनिश पासपोर्ट पर नरेश के नाम से ट्रैवल करता था. पुलिस को उसके पास से 12 मोबाईल फोन और 70000 की दिरहम बरामद हुई है.
विकास चौधरी सहित अनेकों वारदातों में थी पुलिस को तलाश
कौशल कांग्रेस नेता विकास चौधरी हत्याकांड का मुख्य आरोपी था. उसने विकास से एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी. जब विकास ने पैसे देने से मना कर दिया तो उसने विकास की हत्या करवा दी. इसके अलावा वह कई वारदातों में वह पुलिस की रडार पर था. उसने गुरुग्राम में दर्जनों छोटी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया था.
मोस्ट वांटेड गैंगस्टर कौशल आइजीआइ एयरपोर्ट से गिरफ्तार पेरोल जंप करके जेल के बाहर था
पुलिस के मुताबिक अप्रैल 2015 में कौशल पेरोल में बहार आया था और उसके बाद वापस जेल नहीं गया. उस समय कौशल को उम्र कैद की सजा मिली थी. पेरोल जम्प करने के बाद से कौशल ने गुरुग्राम के इलाके में कई वारदातों को अंजाम दिया.
मामले की जानकारी देते हुए एसटीएफ के डीआईजी ने कहा कि हरियाणा के मोस्ट वॉन्टेड अपराधी कौशल को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसटीएफ की मदद से हरियाणा पुलिस ने कौशल को सोमवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट से 3:30 बजे पकड़ा.